IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर गंभीर नहीं ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच, जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

Team India head coach: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारत के कोच की पुष्टि की है। बारबाडोस में मीडिया से बात करते हुए जय ने घोषणा की कि वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कोच होंगे। वे फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष हैं।

जय शाह (फोटो- X)

Team India head coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया अब जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम को 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है और अभी तक बीसीसीआई ने नए कोच का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में इस दौरे पर भारत का कोच कौन होगा इसे लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म था लेकिन अब सारी चर्चाएं समाप्त हो गई है क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस दौरे के लिए कोच का ऐलान कर दिया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारत के कोच की पुष्टि की है। बारबाडोस में मीडिया से बात करते हुए जय ने घोषणा की कि वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कोच होंगे। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के वर्तमान अध्यक्ष हैं। 2021 में एनसीए में शामिल हुए लक्ष्मण ने द्रविड़ की अनुपस्थिति में कुछ श्रृंखलाओं में भारत को कोचिंग दी है और एक बार फिर स्टैंड-इन आधार पर यह काम करेंगे।

जल्द होगा नए कोच का ऐलान- जय शाह

जय शाह ने कहा कि "कोच और चयनकर्ता दोनों की नियुक्तियां जल्द ही की जाएंगी। सीएसी ने दो नामों का साक्षात्कार लिया है और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया है और मुंबई पहुंचने के बाद जो भी उन्होंने फैसला किया है, हम उसके अनुसार चलेंगे। वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं, लेकिन श्रीलंका सीरीज से नया कोच जुड़ेगा।"

End Of Feed