IND vs BAN: हार्दिक पांड्या के हाथ लगी निराशा, इस खिलाड़ी को मिल गया बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

IND vs BAN Best Fielder of the series award: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से मात दे दी है। इस श्रृंखला में भारत की फील्डिंग काफी शानदार रही और कई प्लेयर्स ने कुछ ऐसे कैच पकड़े जिसे हर कोई देखता रह गया।

Hardik best fielder

हार्दिक पांड्या को नहीं मिला मेडल (फोटो- AP)

IND vs BAN Best Fielder of the series award: भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने हार्दिक पांड्या और रियान पराग को पछाड़कर इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता। नजमुल शांतो की टीम के खिलाफ आउटफील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए फील्डिंग कोच टी दिलीप ने वाशिंगटन की सराहना की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम की अविश्वसनीय जीत के एक दिन बाद रविवार, 13 अक्टूबर को ड्रेसिंग रूम समारोह का एक बीटीएस पोस्ट किया। भारतीय टीम ने सभी मैचों में मैदान में अविश्वसनीय ऊर्जा दिखाई, जिसमें हार्दिक पांड्या मैदान में बिजली की तरह दौड़ रहे थे।दिलीप ने हार्दिक की प्रशंसा करते हुए उन्हें ग्रुप में फॉर्मूला 1 कार बताया और रियान पराग की ऊर्जा की प्रशंसा की। दिलीप ने भारतीय टीम में भाईचारे की भी प्रशंसा की, जिन्होंने युवा मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को शानदार समर्थन दिया, जिन्होंने श्रृंखला में पदार्पण किया।

वाशिंगटन सुंदर ने जताया आभार

वाशिंगटन सुंदर ने पदक जीतने के बाद बात की। सुंदर ने कहा कि उन्होंने हमेशा मैदान में अपना 100 प्रतिशत दिया। वे बोले कि "ईमानदारी से कहूं तो यह अद्भुत लगता है। मैं जब भी मैदान पर होता हूं, अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। और हर कोई मैदान पर योगदान दे सकता है, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं, टी दिलीप सर और पूरे सहयोगी स्टाफ का शुक्रिया।"

भारत ने ऐसे जीता तीसरा मैचबांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआत में ही अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने ऐसा प्रहार किया जो कि हर कोई देखता रह गया। संजू सैमसन ने केवल 40 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया और ये उनकी टी20ई में पहली सेंचुरी थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी केवल 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने पारी संभाली और केवल 18 गेंदों पर ही 47 रन बना दिए। वहीं रियान पराग ने भी उनका साथ निभाया जिसके चलते भारत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बना पाई। इसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम केवल 164 रन ही बना पाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited