हार्दिक पांड्या या पंत नहीं, ये 24 वर्षीय खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान, मिस्टर IPL ने बताया नाम

Team India next captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बाद एक बार फिर से ये चर्चाएं उठने लग गई है कि आखिर रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होने वाला है। इसी कड़ी में सुरेश रैना ने 24 वर्षीय युवा सितारे का नाम बता दिया है।

भारत का अगला कप्तान (फोटो- ICC/X)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा?
  • सुरेश रैना ने बताया अगले कप्तान का नाम
  • पांड्या, पंत और राहुल को किया नजरअंदाज
Team India next captain: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने 24 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को अगले भारतीय कप्तान के रूप में चुना है। उन्होंने हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को भी नजरअंदाज कर दिया है। रैना के मुताबिक, रोहित शर्मा के बाद स्टार ओपनिंग बल्लेबाज भारत का कप्तान बन सकता है। गिल, जिन्होंने पहली बार 2018 अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए अपने शानदार प्रदर्शन से धूम मचाई थी वे आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या के जीटी छोड़ने के बाद मुंबई में शामिल होने के बाद उन्हें टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था।
अब तक खेले गए सात मैचों में, गिल गुजरात टाइटंस को तीन मैच जिताने में सफल रहे हैं और रविवार को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर एक्शन में होंगे। दी लल्लनटॉप के 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' शो में बोलते हुए रैना ने गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की और कहा कि वह अगले भारतीय कप्तान हो सकते हैं। रैना ने कहा है कि 'मेरे ख्याल से वह (गिल) अगला कप्तान बन सकता है।'

गिल के पास नहीं के कप्तानी का कोई अनुभव

गिल को आज तक टीम इंडिया का नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला है और अगर आने वाले समय में उन्हें कप्तान नियुक्त किया जाता है तो यह टीम प्रबंधन का एक साहसिक फैसला होगा। फिलहाल, हार्दिक भारत की व्हाइट बॉल टीम के उप-कप्तान हैं और उन्होंने रोहित की अनुपस्थिति में 16 टी20ई और तीन एकदिवसीय मैचों में मेन इन ब्लू का नेतृत्व किया है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में स्टार पेसर जसप्रित बुमराह रोहित के डिप्टी थे, जिसे भारत ने 4-1 के अंतर से जीता था।
End Of Feed