IND vs AUS: कोहली या पंत नहीं, ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का एक्स फेक्टर, ट्रेविस हेड ने बताया नाम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करने वाले हैं। बुमराह को लेकर इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दिल खोलकर तारीफ की है।

Bumrah Kohli Pant ICC

जसप्रीत बुमराह विराट कोहली ऋषभ पंत (फोटो- ICC)

IND vs AUS: भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चायें शुरू हो गई है जिन्हें आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ‘एक्स फैक्टर’ कहा तो पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि बिल्ली की तरह दबे पांव आकर कमाल कर जाता है।

बुमराह शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने श्रृंखला से पहले उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं ।स्थानीय मीडिया के अनुसार सत्तर के दशक में वेस्टइंडीज तेज आक्रमण के स्वर्णिम दौर के बाद पहली बार किसी तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भयभीत किया है।बुमराह ने पिछले दो टेस्ट दौरों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लिये थे जिसमें 2018 बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लिये गए छह विकेट शामिल हैं।

वह हमेशा एक कदम आगे रहते हैं- हेड

हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा कि 'उसका सामना करना नामुमकिन जैसा है । आपको लगता है कि आप एक कदम आगे हैं लेकिन हमेशा वह आपसे एक कदम आगे निकलता है।खेल के किसी भी प्रारूप में वह अद्भुत है । वह एक्स फैक्टर है और हर मैच में छाप छोड़ने वालों में से है । बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ी चाहिये और वह सबसे बड़ा है । वह बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाला है।'

अन्य ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने भी की तारीफ

बुमराह का गेंदबाजी एक्शन पारंपरिक नहीं है और ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज में कहा - 'वह बिल्ली की तरह दबे पांव आता है।' वहीं बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि 'जब मैने पहली बार बुमराह का सामना किया तो मुझे लगा कि अरे यह अचानक कहां से आ गया । उसके एक्शन और गेंद छोड़ने के तरीके की वजह से वह थोड़ा जल्दी आता है । मिचेल जॉनसन की तरह।'

बुमराह के खिलाफ विभिन्न प्रारूपों में 56 . 67 की औसत से रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा कि 'उसका एक्शन थोड़ा अलग है । उसकी आदत बनाने में समय लगता है । हमने उसके खिलाफ इतना खेल लिया है लेकिन अभी भी उसके सामने लय पकड़ने में समय लगता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited