IND vs AUS: कोहली या पंत नहीं, ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का एक्स फेक्टर, ट्रेविस हेड ने बताया नाम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करने वाले हैं। बुमराह को लेकर इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दिल खोलकर तारीफ की है।

जसप्रीत बुमराह विराट कोहली ऋषभ पंत (फोटो- ICC)

IND vs AUS: भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चायें शुरू हो गई है जिन्हें आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ‘एक्स फैक्टर’ कहा तो पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि बिल्ली की तरह दबे पांव आकर कमाल कर जाता है।

बुमराह शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने श्रृंखला से पहले उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं ।स्थानीय मीडिया के अनुसार सत्तर के दशक में वेस्टइंडीज तेज आक्रमण के स्वर्णिम दौर के बाद पहली बार किसी तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भयभीत किया है।बुमराह ने पिछले दो टेस्ट दौरों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लिये थे जिसमें 2018 बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लिये गए छह विकेट शामिल हैं।

वह हमेशा एक कदम आगे रहते हैं- हेड

हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा कि 'उसका सामना करना नामुमकिन जैसा है । आपको लगता है कि आप एक कदम आगे हैं लेकिन हमेशा वह आपसे एक कदम आगे निकलता है।खेल के किसी भी प्रारूप में वह अद्भुत है । वह एक्स फैक्टर है और हर मैच में छाप छोड़ने वालों में से है । बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ी चाहिये और वह सबसे बड़ा है । वह बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाला है।'

End Of Feed