MS Dhoni नहीं, वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को बताया नया 'कैप्टन कूल'

Virender Sehwag tags new captain cool: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'कैप्टन कूल' के नाम से भी जाना जाता रहा है। लेकिन वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए कैप्टन कूल या मिस्टर कूल ने दस्तक दे दी है और उन्होंने ये नाम किसी भारतीय को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को दिया है।

वीरेंद्र सहवाग और एम एस धोनी (Twitter/AP)

मुख्य बातें
  • कौन है क्रिकेट का नया कैप्टन कूल?
  • वीरेंद्र सहवाग ने बताया अब किसको जाता है ये नाम
  • धोनी नहीं, वीरू ने अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को बताया मिस्टर कूल

Virender Sehwag, MS Dhoni, Captain Cool: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने शांत स्वभाव और दबाव को झेलने की क्षमता के लिए 'कैप्टन कूल' का नाम दिया गया था। विश्व क्रिकेट में किसी भी अन्य कप्तान को अब तक इस नाम से नहीं पुकारा जाता था। लेकिन अब धोनी के पूर्व साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि समय आ चुका है जब कैप्टन कूल का ये ताज किसी अन्य कप्तान के सिर सजे। उन्होंने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है, वो हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस।

हाल ही में एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को रोमांचक अंदाज में विपरीत परिस्थितियों से निकलते हुए मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। पैट कमिंस के खेल के अलावा उनकी कप्तानी का भी इसमें बड़ा योगदान रहा। अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन चाहिए थे और सिर्फ 7 विकेट बाकी थे। जब ऑस्ट्रेलिया के 227 रन पर 8 विकेट गिर चुके थे तब पैट कमिंस ने नाथन ल्योन के साथ नौवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की और शानदार अंदाज में अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

वीरेंद्र सहवाग ने इस रोमांचक टेस्ट मैच को देखने के बाद ट्वीट किया कि, "वाह क्या टेस्ट मैच है। हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ मुकाबलों में से एक। टेस्ट क्रिकेट बेस्ट क्रिकेट है। पहले दिन के अंत से ठीक पहले पारी घोषित करने का इंग्लैंड का फैसला हिम्मत वाला था, खासतौर पर मौसम को नजर में रखते हुए। लेकिन ख्वाजा दोनों पारियों में शानदार साबित हुए। और पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट के नए मिस्टर कूल हैं। दबाव में क्या शानदार पारी खेली, और ल्योन के साथ वो साझेदारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।"

End Of Feed