Virat Kohli 18th May connection in IPL History: MS Dhoni का नंबर 7 नहीं, बल्कि ये नंबर तय करेगा चेन्नई-बैंगलोर मैच का भविष्य

RCB vs CSK Match number 18 connection: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18 मई को एक रोमांचक मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में विजेता कौन होगा इसे तय करने में एक जादुई नंबर एक खास भूमिका निभाने वाला है। ये महेंद्र सिंह धोनी का नंबर 7 नहीं है।

आरसीबी बनाम सीएसके (फोटो- X)

RCB vs CSK Match number 18 connection: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 18 मई का दिन बेहद ही खास होने वाला है। शनिवार को टूर्नामेंट की दो सबसे प्रसिद्ध टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक दूसरे से भिड़ने वाली है। इस मैच में जब दोनों टीमें टकराएगी तो सभी की नजर प्लेऑफ पर रहेगी। ये मैच आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में कौन-सी टीम पहुंचेगी ये तय करने वाला है। हालांकि ये सब एक जादुई नंबर पर निर्भर करने वाला है।

ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच हो सकता है। धोनी लंबे समय से पैर की चोट से जूझ रहे हैं ऐसे में उनका इस सीजन के बाद खेलना मुश्किल है। अगर सीएसके ये मैच जादुई नंबर से ज्यादा से हार जाती है तो वह बाहर हो जाएगी। ऐसे में सभी की निगाहें इसी पर रहने वाली है।

धोनी का नंबर 7 नहीं आएगा काम, ये नंबर तय करेगा भविष्य

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 का खास महत्व रहने वाला है। दरअसल बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को 18 से ज्यादा अंतर से जीतना होगा या फिर 18.2 ओवर में मैच खत्म करना होगा। वहीं सीएसके अगर बैंगलोर को 18 से कम रनों से भी जीत दे देता है तो भी वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगा। मैच में 18 का और भी कनेक्शन है। मैच 18 मई को हो रहा है। कोहली का जर्सी नंबर भी 18 है और वे 18 मई को खूब रन बनाते हैं। वे अपनी पारी से आईपीएल के इतिहास में सीएसके को दो बार हरा भी चुके हैं।

End Of Feed