Virat Kohli 18th May connection in IPL History: MS Dhoni का नंबर 7 नहीं, बल्कि ये नंबर तय करेगा चेन्नई-बैंगलोर मैच का भविष्य
RCB vs CSK Match number 18 connection: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18 मई को एक रोमांचक मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में विजेता कौन होगा इसे तय करने में एक जादुई नंबर एक खास भूमिका निभाने वाला है। ये महेंद्र सिंह धोनी का नंबर 7 नहीं है।
आरसीबी बनाम सीएसके (फोटो- X)
RCB vs CSK Match number 18 connection: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 18 मई का दिन बेहद ही खास होने वाला है। शनिवार को टूर्नामेंट की दो सबसे प्रसिद्ध टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक दूसरे से भिड़ने वाली है। इस मैच में जब दोनों टीमें टकराएगी तो सभी की नजर प्लेऑफ पर रहेगी। ये मैच आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में कौन-सी टीम पहुंचेगी ये तय करने वाला है। हालांकि ये सब एक जादुई नंबर पर निर्भर करने वाला है।
ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच हो सकता है। धोनी लंबे समय से पैर की चोट से जूझ रहे हैं ऐसे में उनका इस सीजन के बाद खेलना मुश्किल है। अगर सीएसके ये मैच जादुई नंबर से ज्यादा से हार जाती है तो वह बाहर हो जाएगी। ऐसे में सभी की निगाहें इसी पर रहने वाली है।
धोनी का नंबर 7 नहीं आएगा काम, ये नंबर तय करेगा भविष्य
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 का खास महत्व रहने वाला है। दरअसल बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को 18 से ज्यादा अंतर से जीतना होगा या फिर 18.2 ओवर में मैच खत्म करना होगा। वहीं सीएसके अगर बैंगलोर को 18 से कम रनों से भी जीत दे देता है तो भी वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगा। मैच में 18 का और भी कनेक्शन है। मैच 18 मई को हो रहा है। कोहली का जर्सी नंबर भी 18 है और वे 18 मई को खूब रन बनाते हैं। वे अपनी पारी से आईपीएल के इतिहास में सीएसके को दो बार हरा भी चुके हैं।
18 मई को विराट का प्रदर्शन (Virat Kohli on 18th May in IPL history)
2013 में 56(29) बनाम सीएसके (RCB की जीत)
2014 में 27(29) बनाम सीएसके (RCB की जीत)
2016 में 113(50) बनाम पंजाब (RCB की जीत)
2023 में 100 (63) बनाम सर्च (RCB की जीत)
हेड टू हेड में सीएसके का पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 32 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में बैंगलोर की टीम विजयी रही है। एक मैच बेनतीजा रहा था है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन फिर भी टीम सीएसके को हराने का दमखम रखती है। आरसीबी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और 5 मैच जीतकर आ रही है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs CSK Squad)
चेन्नई सुपर किंग्स: रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधू, मिचेल सेंटनेर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, आर एस हंगरगेकर, अरावेली अवनीश।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited