Pakistan New Captain: शाहीन नहीं, बाबर आजम की जगह लेने की रेस में ये दो नाम सबसे ऊपर

Pakistan New Captain: टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस चीज को लेकर चर्चाएं तेज है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। यह बदलाव कप्तानी को लेकर भी किया जा सकता है और ऐसे में बाबर आजम की दोबारा कप्तानी जा सकती है।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-PCB)

मुख्य बातें
  • बाबर आजम की एक बार फिर हो सकती है छुट्टी
  • शाहीन अफरीदी नहीं इन दो नामों की चर्चा है तेज
  • वनडे वर्ल्ड कप के बाद भी बाबर को गंवानी पड़ी थी कप्तानी

Pakistan New Captain: टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। बाबर आजम की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। पाकिस्तान को यूएसए और भारत से लगातार हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई। ऐसा पहली बार हुआ जब टी20 विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान को लीग स्टेज में बाहर होना पड़ा। यही कारण है कि बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं और ऐसे में खबरें आ रही है कि एक बार फिर से बाबर को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें कप्तानी से हटाकर शाहीन को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भीतर इसको लेकर कुछ चर्चाएँ हुई हैं। हालांकि, इसको लेकर अलग-अलग तरह की मांग उठ रही है। एक वर्ग शाहीन अफरीदी को दोबारा कप्तान बनाना चाहता है तो दूसरा वर्ग मोहम्मद रिजवान या फिर शान मसूद को व्हाइट बॉल की कप्तानी देने की बात कर रहा है। आपको बता दें कि मसूद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान पहले से ही हैं।

पीसीबी के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम में एक बड़ी सर्जरी की जाएगी। हालांकि, पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अध्यक्ष वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ टकराव नहीं चाहते हैं।

मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने पीसीबी को टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने अमेरिका और भारत से टीम की हार के बाद वरिष्ठ खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी कि वे अपने खेने के तरीके में बदलाव लाएं नहीं तो टीम से बाहर कर दिए जाएंगे। दूसरी ओर, मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज़ ने विश्व कप के दौरान टीम में खुद को बड़ा साबित करने को लेकर आपस में मनमुटाव की बात की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited