स्टीव स्मिथ के मुताबिक शुभमन गिल नहीं, ये 13 करोड़ का बल्लेबाज है भविष्य का स्टार

Steve Smith picks the future star batsman: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मौजूदा समय के युवा बल्लेबाजों में से जिसे भविष्य का सितारा बताया है, वो भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल या इशान किशन नहीं हैं। बल्कि उन्होंने इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को भविष्य का सितारा करार दिया है।

स्टीव स्मिथ (Instagram)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान
  • बताया कौन है भविष्य का स्टार क्रिकेटर
  • शुभमन गिल नहीं, इंग्लिश क्रिकेटर को चुना नया सितारा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज दुनिया के शीर्ष व अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं और उनके बयानों का भी वजन होता है। ऐसे में जब वो भविष्य के स्टार बल्लेबाज से जुड़ी भविष्यवाणी कर रहे हों, तो सभी फैंस की जानने की इच्छा होगी कि आखिर वो बल्लेबाज कौन है। वैसे तो पिछले कुछ समय को देखें तो एक ही ऐसा बल्लेबाज नजर आता है जो भविष्य का धुरंधर बल्लेबाज बनता दिख रहा है। हम बात कर रहे हैं, भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की। लेकिन स्टीव स्मिथ को ऐसा नहीं लगता, उनके मुताबिक इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रुक भविष्य में बड़े स्टार बन सकते हैं।

शुभमन गिल ने इस साल 12 सीमित ओवर क्रिकेट मुकाबले खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं और एक दोहरा शतक भी शामिल रहा। उनके इस शानदार फॉर्म को जिसने भी देखा, उसको यही लगा है कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट ही नहीं, विश्व क्रिकेट में ये बल्लेबाज एक बड़ा नाम बनकर उभरेगा। लेकिन 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ से जब पूछा गया कि विश्व क्रिकेट में भविष्य का स्टार बल्लेबाज कौन होगा तो उन्होंने इंग्लैंड के 23 वर्षीय बल्लेबाज हैरी ब्रुक का नाम लिया।

हैरी ब्रुक ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जोरदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीता था। उससे पहले भी वो अपनी कई पारियों से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर चुके हैं। इसके अलावा 23 दिसंबर 2022 को आयोजित हुई आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में हैरी ब्रुक के हाथों जैकपॉट भी लगा। उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये में खरीदकर खलबली मचा दी थी।

End Of Feed