अश्विन ने बताई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत की हार की वजह, हेड नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर
Ravichandran Ashwin on Scott Boland: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस पर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज को इसके पीछे की मुख्य वजह करार दे दिया है।
स्कॉट बौलेंड (फोटो- AP)
Ravichandran Ashwin on Scott Boland: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अगर स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में नहीं खेलते तो भारत जीत सकता था। बोलैंड ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट में जोश हेजलवुड की जगह ली थी, जो चोट के कारण बाहर हो गए थे। उन्होंने मैच में 5/105 के आंकड़े दर्ज किए, लेकिन हेजलवुड के फिट होने के बाद उन्हें ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के लिए फिर से बाहर कर दिया गया।
हालांकि, हेजलवुड के एक और चोटिल होने का मतलब था कि बोलैंड को सीरीज के आखिरी दो टेस्ट खेलने का मौका मिला। उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की 184 रन की जीत में छह विकेट चटकाते हुए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। अपने शानदार प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार सीरीज खेली, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जीत में बोलैंड की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया।
भारत जीत सकता था सीरीज - अश्विन
अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि - 'सभी ने कहा कि पैट कमिंस ने शानदार सीरीज़ खेली, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने उन्हें संघर्ष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया भाग्यशाली था कि स्कॉट बोलैंड टीम में आए। अगर बोलैंड नहीं खेलते, तो भारत सीरीज़ जीत जाता। जोश हेज़लवुड को कोई दोष नहीं; वह एक शानदार गेंदबाज़ हैं। लेकिन अगर वे उसी आक्रमण के साथ जारी रहते, तो हम जीत जाते। बोलैंड की हमारे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए राउंड-द-विकेट डिलीवरी खास तौर पर कारगर रही।
बौलेंड का ऐसा रहा प्रदर्शन
बोलैंड ने केवल तीन मैच खेलने के बावजूद छह पारियों में 13.19 की औसत और 29.04 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट चटकाकर सीरीज़ का तीसरा सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बनकर सीरीज़ समाप्त की। उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच प्रदर्शन भी किया अंतिम टेस्ट में दस विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
EXPLAINED: सफेद कोट क्यों पहनते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता? जानें क्या है इसका महत्व
रोहित के रणजी ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस बरकरार, इस दिन होगा मुंबई की टीम का ऐलान
Vijay Hazare Semifinal Live Streaming: कब और कहां देखें विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच विजय हजारे का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
बीसीसीआई ने ढूंढा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद बली का बकरा? इनके ऊपर गिर सकती है गाज
ICC CHAMPIONS TROPHY 2025: दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited