IND vs SL T20I: श्रीलंका को डबल झटका, चमीरा के बाद अब ये खिलाड़ी भी टी20 सीरीज से बाहर

Nuwan Thushara Out Of IND vs SL T20I Series: भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले श्रीलंका को डबल झटका लगा है। एक दिन पहले दुशमंता चमीरा के सीरीज से बाहर होने की खबर आई थी और अब नुवान तुषारा भी चोटिल होने के बाद टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

नुवान तुषारा (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2024
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम को लगा डबल झटका
  • चमीरा के बाद अब तुषारा भी सीरीज से बाहर

IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी के बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी।

श्रीलंका ने तुषारा की जगह एक अन्य तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया है। तुषारा की चोट श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है क्योंकि यह तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में था। उन्होंने पिछले महीने टी20 विश्व कप में श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक आठ विकेट लिए थे। उनका इकोनॉमी रेट भी 5.62 था।

तुषारा चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला से बाहर होने वाले श्रीलंका के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले दुष्मंथा चमीरा को अस्वस्थ होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है।

End Of Feed