NZ vs AUS 1st T20 Pitch Report, Weather: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले T20I मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

NZ vs AUS 1st T20 Pitch Report, Sky Stadium and Wellington weather forecast Today: आज (21 February 2024) मेजबान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और वेलिंगटन में आज के मौसम की स्थिति।

NZ vs AUS 1st T20 Pitch Report

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2024
  • न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच आज
  • वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में होगा मुकाबला

NZ (New Zealand) vs AUS (Australia) 1st T20 Pitch Report and Wellington Weather Forecast Today Match: तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में आज से चिर-प्रतिद्वंद्वी व पड़ोसी देश न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आज से टकराएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 को देखते हुए दोनों टीमों के बीच की ये सीरीज काफी अहम हो जाती है क्योंकि इसके बाद खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। ये आखिरी मौका होगा दोनों टीमों के पास अपनी टीम का संयोजन और रणनीति तैयार करने का।

Watch AUS Vs NZ T20 Live Score Online Here

इस तीन टी20 मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें बदले-बदले कप्तानों के साथ मैदान पर उतरने जा रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे ऑलराउंडर मिचेल मार्श जबकि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान होंगे स्पिनर मिचेल सैंटनर। इस टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, इनमें 10 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम जीती। अगर बात करें न्यूजीलैंड की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों की, तो यहां कुल 10 टी20 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि 4 मैच मेजबान न्यूजीलैंड ने जीते। अब आपको बताते हैं आज होने वाले टी20 सीरीज के पहले मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

AUS Vs NZ 1st T20 Match LIVE Telecast: ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (NZ vs AUS 1st T20 Pitch Report)

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला आज वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इस ग्राउंड पर अब तक 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं और इन सभी मैचों में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम मौजूद थी। इनमें 9 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं, जबकि 6 मैच विरोधी टीम ने जीते और एक मैच रद्द रहा था। ये वही मैदान है जहां जनवरी 2020 में भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच टाई हो गया था और बाद में सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला गया था जिसमें टीम इंडिया विजयी साबित हुई थी। यहां आखिरी बार मार्च 2021 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही टी20 मैच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 143 रनों का लक्ष्य दिया था और बाद मेजबान कीवी टीम ने 27 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है, जबकि मध्य के ओवरों में स्पिनर्स कुछ विकेट जरूर चटका सकते हैं। इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिन्होंने भारत के खिलाफ 2019 में 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं सबसे छोटा स्कोर पाकिस्तान के नाम दर्ज है जब न्यूजीलैंड ने उनको 101 रन पर ऑलआउट किया था। यहां सबसे अधिक सफल गेंदबाज स्पिनर एश्टन एगर रहे हैं। जबकि सबसे बड़ी पारी न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट (84) के नाम दर्ज है।

NZ vs AUS Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, यहां क्लिक करके जानें

आज कैसा होगा वेलिंगटन का मौसम? (Wellington Weather Today)

टी20 सीरीज का ये पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेला जाना है तो यहां के मौसम की चर्चा भी कर लेते हैं। ये एक डे-नाइट मुकाबला होगा। पूरा दिन यहां मौसम खुला रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि बादलों की आवाजाही जरूर जारी रहेगी लेकिन इससे बारिश होने के आसार नहीं हैं। हवा काफी तेज रहेगी और उमस भी कम रहेगी। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited