NZ vs AUS 1st T20 Pitch Report, Weather: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले T20I मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

NZ vs AUS 1st T20 Pitch Report, Sky Stadium and Wellington weather forecast Today: आज (21 February 2024) मेजबान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और वेलिंगटन में आज के मौसम की स्थिति।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2024
  • न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच आज
  • वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में होगा मुकाबला

NZ (New Zealand) vs AUS (Australia) 1st T20 Pitch Report and Wellington Weather Forecast Today Match: तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में आज से चिर-प्रतिद्वंद्वी व पड़ोसी देश न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आज से टकराएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 को देखते हुए दोनों टीमों के बीच की ये सीरीज काफी अहम हो जाती है क्योंकि इसके बाद खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। ये आखिरी मौका होगा दोनों टीमों के पास अपनी टीम का संयोजन और रणनीति तैयार करने का।

इस तीन टी20 मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें बदले-बदले कप्तानों के साथ मैदान पर उतरने जा रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे ऑलराउंडर मिचेल मार्श जबकि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान होंगे स्पिनर मिचेल सैंटनर। इस टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, इनमें 10 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम जीती। अगर बात करें न्यूजीलैंड की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों की, तो यहां कुल 10 टी20 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि 4 मैच मेजबान न्यूजीलैंड ने जीते। अब आपको बताते हैं आज होने वाले टी20 सीरीज के पहले मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

End Of Feed