NZ vs AUS 1st Test Pitch Report, Weather: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की ताजा स्थिति, यहां पर जानिए
NZ vs AUS 1st Test Pitch Report, Basin Reserve And Wellington weather Forecast Today: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमों के बीच अब टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार को वेलिंगटन में शुरू होगा। आइए जानते हैं कि वेलिंगटन की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और कैसा है वहां के मौसम का ताजा हाल।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
- न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2024
- दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट होगा शुरू
- वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा पहला टेस्ट
NZ (New Zealand) vs AUS (Australia) 1st Test
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े ऐतिहासिक और दिलचस्प रहे हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच अब तक 60 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 34 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 8 मैचों में जीत हासिल हुई। वहीं दोनों टीमों के बीच 18 मैच ड्रॉ रहे। अगर न्यूजीलैंड की जमीन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच यहां 26 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 14 मैच जीते और मेजबान न्यूजीलैंड अपने ही घर में सिर्फ 5 मैच जीत सका। एक दिलचस्प बात ये भी है कि 1993 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर एकमात्र टेस्ट जीत दिसंबर 2011 में देखने को मिली थी जब होबार्ट में न्यूजीलैंड एक रोमांचक मैच में 7 रन से जीता था। अब जानते हैं गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट की पिच रिपोर्ट और वेलिंगटन के मौसम का हाल।
संबंधित खबरें
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है? (NZ vs AUS 1st Test Pitch Report)
दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर टकराएंगी। इस मैदान पर अब तक ऑस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूजीलैंड की भिड़ंत 10 बार हो चुकी है। इन दस मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया चार बार जीता है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ एक मैच में 1990 में जीती थी। जबकि यहां इन दोनों टीमों के बीच 5 मैच ड्रॉ रहे। यहां आखिरी बार कोई टेस्ट मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मार्च 2023 में खेला गया था जिसमें कीवी टीम ने पारी और 58 रन के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैदान पर पहली और दूसरी पारी में काफी रन बनने के आसार बने रहते हैं और बल्लेबाजों के लिए यहां काफी कुछ है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा गेंदबाज हावी होते जाएंगे। खासतौर पर तेज गेंदबाज। इस पिच पर फास्ट बॉलर्स का दबदबा रहा है।
आज कैसा रहेगा वेलिंगटन का मौसम? (Wellington Weather Today)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन में होने जा रहा है। यहां के अगले 5 दिनों के मौसम की बात करें तो बारिश के कोई आसार नजर नहीं आते हैं। छुटपुट बारिश कभी-कभी हो सकती है लेकिन इसका मैच पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। वेलिंगटन टेस्ट मैच के दौरान सभी दिन आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। हवा भी यहां तेज चलेगी और उमस भी बहुत ज्यादा रहने वाली है। वेलिंग्टन का अधिकतम तापमान अगले पांच दिन 19 से 22 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है। भारतीय समय के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच देर रात 3.30 बजे से शुरू होगा।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमें (NZ vs AUS 1st Test Squads)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमः टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल यंग और केन विलियमसन।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमः पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, मिशेल मार्श और माइकल नेसर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, गुजरात टाइटंस फुल स्क्वाड, GT Players List: आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस ने बनाई शानदार टी, देखिए 2025 का पूरी प्लेयर्स लिस्ट
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड, MI Players List: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की ऐसी है नई पलटन
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025,पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड, SRH Players List: आईपीएल नीलामी में हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को खरीदा, देखिए नए सीजन की पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited