NZ vs AUS 2nd T20 Pitch Report, Weather: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरे T20I मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
NZ vs AUS 2nd T20 Pitch Report, Eden Park and Auckland weather forecast Today: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जा रहा है। ये मुकाबला ऑकलैंड के ईडेन पार्क में आयोजित होने जा रहा है। यहां पर जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और ऑकलैंड के मौसम का हाल।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2024
- न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 आज
- ऑकलैंड के ईडेन पार्क में है मुकाबला
NZ (New Zealand) vs AUS (Australia) 2nd T20 Pitch Report and Wellington Weather Forecast Today Match: ऑस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज के पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब आज ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑकलैंड के ईडेन पार्क में होने वाले दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि कीवी टीम बराबरी के इरादे से मैदान पर होगी।
सीरीज के पहले टी20 मैच में वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लेकिन ये स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया के हौसलों के आगे छोटा पड़ गया। कप्तान मिचेल मार्श की 72 रनों की धुआंधार पारी के दम पर मैच अंतिम गेंद तक पहुंचा और अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए थे जिस पर टिम डेविड ने शानदार चौका जड़कर अपनी टीम को 6 विकेट से बेहतरीन जीत दिलाई। ्अब चौथे टी20 की बारी है तो आइए जानते हैं कैसी होगी ईडेन पार्क की पिच रिपोर्ट और ऑकलैंड का मौसम।
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है? (NZ vs AUS 2nd T20 Pitch Report)दूसरा टी20 मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकलैंड के ईडेन पार्क में होने जा रहा है। इस मैदान पर अब तक 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इन सभी 26 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा थी और उन्होंने 11 मैच जीते। यहां आखिरी बार टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जनवरी 2024 को खेला गया था, न्यूजीलैंड ने वो मैच 46 रनों से जीता था। अगर न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो दोनों टीमों के बीच यहां तीन टी20 मैच खेले गए हैं और इन तीनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा था। आखिरी बार दोनों टीमें यहां 2018 में टकराई थीं जिसमें ऑस्ट्रेलिया 19 रन से जीता था। यहां की पिच एक हाई स्कोरिंग पिच साबित होती आई है, जबकि गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यहां का सर्वाधिक स्कोर (245 रन) ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है।
आज कैसा होगा ऑकलैंड का मौसम? (Auckland Weather Today)ऑकलैंड में दूसरा टी20 मैच खेला जाना है तो यहां के मौसम की चर्चा भी कर लेते हैं। फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि यहां लगातार पिछले कुछ दिनों से बारिश का मौसम रहा है और आज भी यहां बारिश का अनुमान है। हालांकि उम्मीद है कि बारिश कुछ समय जरूर देगी कि कुछ ओवरों का मैच हो सके। वहीं उमस बहुत रहने वाली है। ऑकलैंड का तापमान आज अधिकतम 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited