NZ vs AUS 2nd Test Pitch Report, Weather: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

NZ vs AUS 2nd Test Pitch Report, Hagley Oval And Christchurch weather Forecast Today: ऑस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार को शुरू होने जा रहा है। ये मुकाबला क्राइस्टचर्च के द हेगली ओवल मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा अगले पांच दिन क्राइस्टचर्च का मौसम।

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच
  • दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट होगा शुरू
  • क्राइस्टचर्च के द हेगली ओवल में खेला जाएगा मुकाबला

NZ (New Zealand) vs AUS (Australia) 2nd Test Pitch Report and Christchurch Weather Forecast Today Match: न्यूजीलैंड और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच शुक्रवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा। ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेलिंगटन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, यानी दूसरा टेस्ट मैच मेजबान कीवी टीम के लिए करो या मरो का मैच होगा अगर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ये टेस्ट सीरीज ड्रॉ करानी है। दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर भारतीय समय के मुताबिक देर रात 3.30 बजे से शुरू होगा।

इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए थे, इसके बाद जवाब में न्यूजीलैंड को पहली पारी में 179 रन पर समेट दिया था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी असफल रहे और पूरी टीम 164 रन पर ऑलआउट हो गई लेकिन तब तक उन्होंने कीवी टीम को 369 रनों का विशाल टारगेट दे दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को अंतिम पारी में 196 रनों पर समेटते हुए मैच 172 रनों से जीता था। अब जानते हैं कि शुक्रवार से शुरू हो रहे क्राइस्टचर्च टेस्ट में कैसी होगी पिच और वहां के मौसम की स्थिति।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (NZ vs AUS 2nd Test Pitch Report)

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमें क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर टकराने जा रही हैं। इस मैदान पर अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, उन्होंने यहां 9 मैच जीते हैं, एक मैच ड्रॉ रहा, एक मैच रद्द हुआ और दो मैच न्यूजीलैंड ने गंवाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां पर सिर्फ एक टेस्ट मैच 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उसमें 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदा देने वाली साबित होती आई है। पिछले साल जब यहां आखिरी बार न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, तब मैच की तीन पारियों में 300 से ज्यादा स्कोर बना था, जबकि एक पारी में 285 रनों का आंकड़ा खड़ा हुआ था। वो मैच न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीता था। जितना फायदा यहां बल्लेबाजों को मिलता है, उतना ही फायदा तेज गेंदबाजों को मिलता है। फास्ट बॉलर्स ने इस मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

End Of Feed