NZ vs AUS 2nd Test Pitch Report, Weather: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
NZ vs AUS 2nd Test Pitch Report, Hagley Oval And Christchurch weather Forecast Today: ऑस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार को शुरू होने जा रहा है। ये मुकाबला क्राइस्टचर्च के द हेगली ओवल मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा अगले पांच दिन क्राइस्टचर्च का मौसम।
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
- न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच
- दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट होगा शुरू
- क्राइस्टचर्च के द हेगली ओवल में खेला जाएगा मुकाबला
NZ (New Zealand) vs AUS (Australia) 2nd Test
इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए थे, इसके बाद जवाब में न्यूजीलैंड को पहली पारी में 179 रन पर समेट दिया था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी असफल रहे और पूरी टीम 164 रन पर ऑलआउट हो गई लेकिन तब तक उन्होंने कीवी टीम को 369 रनों का विशाल टारगेट दे दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को अंतिम पारी में 196 रनों पर समेटते हुए मैच 172 रनों से जीता था। अब जानते हैं कि शुक्रवार से शुरू हो रहे क्राइस्टचर्च टेस्ट में कैसी होगी पिच और वहां के मौसम की स्थिति।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (NZ vs AUS 2nd Test Pitch Report)
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमें क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर टकराने जा रही हैं। इस मैदान पर अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, उन्होंने यहां 9 मैच जीते हैं, एक मैच ड्रॉ रहा, एक मैच रद्द हुआ और दो मैच न्यूजीलैंड ने गंवाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां पर सिर्फ एक टेस्ट मैच 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उसमें 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदा देने वाली साबित होती आई है। पिछले साल जब यहां आखिरी बार न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, तब मैच की तीन पारियों में 300 से ज्यादा स्कोर बना था, जबकि एक पारी में 285 रनों का आंकड़ा खड़ा हुआ था। वो मैच न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीता था। जितना फायदा यहां बल्लेबाजों को मिलता है, उतना ही फायदा तेज गेंदबाजों को मिलता है। फास्ट बॉलर्स ने इस मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
अगले 5 दिन कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च का मौसम? (Christchurch Weather Forecast)
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मुकाबला क्राइस्टचर्च में होने जा रहा है। शुक्रवार को मैच के पहले दिन धूप खिली रहेगी लेकिन साथ ही बादलों की आवाजाही भी जारी रहेगी। दूसरे और तीसरे दिन भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। मैच के चौथे और पांचवें दिन यहां पूरी तरह से बादल छाए रहेंगे, हालांकि फिलहाल अच्छी खबर ये है कि बारिश का कोई अनुमान नहीं है। यहां उमस भी अच्छी-खासी होगी। तापमान की बात करें तो क्राइस्टचर्च में अगले 5 दिन अधिकतम तापमान 16 से 22 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमें (NZ vs AUS Test Squads)
न्यूजीलैंड टेस्ट टीमः टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल यंग, केन विलियमसन, मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के और ग्लेन फिलिप्स।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू रेनशॉ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited