स्टीव स्मिथ ने आईसीसी से की मांग, ऐसी गेंदबाजी पर लगे लगाम

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद आईसीसी से लेग साइड बाउंसर्स के नियमों में तत्काल बदलाव करने की बात कही है।

स्टीव स्मिथ

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईसीसी से एक मामले में तत्काल दखल देने की मांग की है। स्टीव स्मिथ ने आईसीसी से कहा है कि लेग साइड पर की जाने वाले बाउंसर्स की संख्या पर लगाम लगाई जाए। स्मिथ ने वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कहा,तेज गेंदबाजों को ओवर में लेग साइड में केवल एक या दो बाउंसर फेंकने की छूट होनी चाहिए। उसके बाद गेंदबाज ऐसा करे तो उसे चेतावनी देना चाहिए और उसके बाद ऐसी गेंदों को व्हाइड करार देना चाहिए।

संबंधित खबरें

गेल साइड बाउंस के नियमों में हो बदलाव

संबंधित खबरें

स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि लेग स्टंप से बाहर जा रही गेंदों के नियम में थोड़े से बदलाव करना चाहिए जब आप उसके लिहाज से फील्डिंग जमाते हैं। ऐसी गेंदों को आप और किसी दिशा में नहीं खेल सकते। जैसा कि बांए हाथ का स्पिनर जब ओवर द विकेट गेंदबाजी करता है और जब वो लगातार लेग स्टंप के बाहर गेंदबाजी करता है तो उसे चेतावनी दी जाती है उसके बाद ऐसा करने पर गेंदों का व्हाइड करार दिया जाता है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed