स्टीव स्मिथ ने आईसीसी से की मांग, ऐसी गेंदबाजी पर लगे लगाम
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद आईसीसी से लेग साइड बाउंसर्स के नियमों में तत्काल बदलाव करने की बात कही है।
स्टीव स्मिथ
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईसीसी से एक मामले में तत्काल दखल देने की मांग की है। स्टीव स्मिथ ने आईसीसी से कहा है कि लेग साइड पर की जाने वाले बाउंसर्स की संख्या पर लगाम लगाई जाए। स्मिथ ने वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कहा,तेज गेंदबाजों को ओवर में लेग साइड में केवल एक या दो बाउंसर फेंकने की छूट होनी चाहिए। उसके बाद गेंदबाज ऐसा करे तो उसे चेतावनी देना चाहिए और उसके बाद ऐसी गेंदों को व्हाइड करार देना चाहिए।
गेल साइड बाउंस के नियमों में हो बदलाव
स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि लेग स्टंप से बाहर जा रही गेंदों के नियम में थोड़े से बदलाव करना चाहिए जब आप उसके लिहाज से फील्डिंग जमाते हैं। ऐसी गेंदों को आप और किसी दिशा में नहीं खेल सकते। जैसा कि बांए हाथ का स्पिनर जब ओवर द विकेट गेंदबाजी करता है और जब वो लगातार लेग स्टंप के बाहर गेंदबाजी करता है तो उसे चेतावनी दी जाती है उसके बाद ऐसा करने पर गेंदों का व्हाइड करार दिया जाता है।'
स्पिनर्स वाले नियम तेज गेंदबाजों पर हों लागू
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, अगर आप लगातार लेग स्टंप की दिशा में गेंदबाजी कर रहे हैं। तब स्पिनर वाले नियम तेज गेंदबाजों पर भी लागू होने चाहिए अगर गेंदबाज ऐसी एक या दो से ज्यादा गेंदें डालता है। तब उसे चेतावनी देना चाहिए और फिर ऐसी गेंदों का व्हाइड करार देना चाहिए।'
ऐसी गेंदबाजी पर नहीं बनते हैं कहीं और रन
स्मिथ ने कहा,'फील्डर्स को गेंदबाजी के अनुरूप रखना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है। एकमात्र चीज जो मुझे दिखती है कि यदि आप लेग पर बहुत अधिक गेंद डालते हैं,तो आप हकीकत में और कहीं रन स्कोर नहीं कर सकते हैं जहां गेंद जाती है वहां सभी क्षेत्ररक्षक वहां मौजूद हैं। इसलिए यह एकमात्र बदलाव होगा जिसे देखने में मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।'
वेलिंगटन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ 31 रन बना सके। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited