BAN vs NZ, World Cup 2023 Match Highlights: बांग्लादेश को न्यूजीलैंड ने दी 8 विकेट से पटखनी, जीत की हैट्रिक के साथ किया पहले पायदान पर कब्जा
आज वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने जा रहा है। दोनों में से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है हालांकि बांग्लादेश भी चौंकाने की क्षमता रखती है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 7 महीने बाद मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं, शाकिब अल हसन की टीम वापसी की कोशिश करेगी जिसने पिछला मैच गंवाया था। मैच का हर अपडेट आपको यहां मिलेगा।
BAN vs NZ, World Cup 2023 Match Highlights: बांग्लादेश को न्यूजीलैंड ने दी 8 विकेट से पटखनी, जीत की हैट्रिक के साथ किया पहले पायदान पर कब्जा
BAN vs NZ Cricket Score, Bangladesh vs New Zealand World Cup 2023 Match Highlights(बांग्लादेश वर्सेस न्यूजीलैंड विश्व कप मैच हाईलाइट्स): न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को विश्व कप 2023 के 11वें मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से मात देकर अपने विजय अभियान को जारी रखा है। पिछले बार की उपविजेता कीवी टीम की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए मिले 246 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने ओवर में विकेट और गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाए। इसके बाद दूसरे स्थान पर 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले केन विलियमसन रहे। विलियमसन 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
NZ vs BAN LIVE SCORE: लॉकी फर्ग्यूसन चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फर्ग्युसन ने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने दी बांग्लादेश को 8 विकेट से मात
न्यूजीलैंड के बांग्लादेश को 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से मात दी। कीवी टीम ने विजयी लक्ष्य को 43.5 ओवर में हासिल कर लिया। डेरिल मिचेल 89(67) और ग्लेन फिलिप्स 16(11) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस जीत के साथ की कीवी टीम एक बार फिर अंक तालिका में 6 अंक के साथ पहले पायदान पर काबिज हो गई है।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने 40 ओवर में बनाए 221/2 रन
न्यूजीलैंड ने 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उन्हें 60 गेंद में 25 रन और बनाने हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: रिटार्यर हर्ट हुए केन विलियमसन
हाथ में चोट लगने के बाद कीवी कप्तान करेन विलियमसन रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए हैं। विलियमसन ने 78 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन 38.2 ओवर में हो गया है। विलियमसन की जगह ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी करने उतरे हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: 200 रन के करीब पहुंची कीवी टीम
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने बनाए 33 ओवर में 2 विकेट पर 161 रन
न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं। विलियमसन 67 और डेरिल मिचेल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक
घुटने की चोट की वजह से 9 महीने मैदान से दूर रहने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए केन विलियमसन ने 81 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। अपनी पारी में विलियमसन ने 5 चौके और एक छक्का जड़ा।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने बनाए 28 ओवर में 2 विकेट पर 131 रन
न्यूजीलैंड ने 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: 100 रन के पार पहुंचा न्यूजीलैंड
247 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर 100 रन के पार पहुंच गई।NZ vs BAN LIVE SCORE: शाकिब ने किया कॉन्वे का शिकार
बांग्लादेश के कप्तान डेवोन कॉन्वे ने 21वें ओवर की पहली गेंद पर डेवोन कॉन्वे को एलबीडब्लू करके चलता कर दिया। कॉन्वे का रिवर्स स्वीप करने का प्रयास नाकाम रहा। कॉन्वे ने फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दी लेकिन वो कोशिश भी खाली गई। वो 46 रन बनाकर आउट हुए।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने बनाए 20 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन
कीवी टीम ने जीत के लिए 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। कॉन्वे 45 और विलियमसन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने बनाए 15 ओवर में 1 विकेट पर 68 रन
न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉन्वे 33 (45) और विलियमसन 19 (32) रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम ने 12.2 ओवर में पचास रन के आंकड़े को पार किया। वहीं विलियमसन-कॉन्वे के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 64 गेंद में पूरी हुई।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने 9 ओवर में बनाए 1 विकेट खोकर 28 रन
न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। विलियमसन 2 और कॉन्वे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में बनाए 1 विकेट खोकर 15 रन
जीत के लिए 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं। कॉन्वे 4 और विलियमसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: रवींद्र बने मुस्तफिजुर का शिकार
पारी के तीसरे ओवर में रचिन रवींद्र मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 9 रन 13 गेंद में बनाए। 2.4 ओवर में कीवी टीम का स्कोर 12 रन पर 1 विकेट हो गया।NZ vs BAN LIVE SCORE: लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम
जीत के लिए 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की जोड़ी उतरी।NZ vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश ने दिया 246 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 245 रन बनाए। अब न्यूजीलैंड के सामने 246 रन का टारगेट।NZ vs BAN SCORE: बांग्लादेश 250 के करीब
बांग्लादेश का स्कोर 250 के करीब, सिर्फ 1 विकेट बाकी।NZ vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश का स्कोर 200 पार
आखिरकार बांग्लादेश ने 7 विकेट खोने के बाद 41वें ओवर में 200 रन का स्कोर पार कर लिया है।NZ vs BAN LIVE SCORE: सातवां विकेट गिरा
ट्रेंट बोल्ट ने तौहीद हृदोय को कैच आउट कराया। वो 13 रन बनाकर आउट हुए। ताजा स्कोर- 37.5 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन।NZ vs BAN LIVE SCORE: 200 की ओर बांग्लादेश, छठा विकेट गिरा
बांग्लादेश ने पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद अच्छा संघर्ष किया, अब वो 200 के करीब है। लेकिन इसी बीच मुश्फिकुर रहीम 66 रन बनाकर बोल्ड हुए। स्कोर 35.6 ओवर में 175/6NZ vs BAN LIVE SCORE: शाकिब आउट
शाकिब अल हसन फर्गसन की गेंद पर कीपर लाथम को कैच थमा बैठे। पांचवां विकेट गिरा।NZ vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश का ताजा स्कोर
बांग्लादेश ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: मुश्फिकुर रहीम का अर्धशतक
मुश्फिकुर रहीम ने शानदार पचासा जड़ दिया है। ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।NZ vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश की पारी संभली
शाकिब और मुश्फिकुर की अनुभवी जोड़ी ने बांग्लादेश को अच्छी तरह संभाल लिया है।NZ vs BAN LIVE SCORE: पिच पर ये दोनों बल्लेबाज
पिच पर इस समय दो अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं। कप्तान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम।NZ vs BAN SCORE: बेहद धीमी बल्लेबाजी
बांग्लादेश की बेहद धीमी और सहमी हुई बल्लेबाजी। अब तक स्कोर 100 तक भी नहीं पहुंचा। 18 ओवर में 81 रन।NZ vs BAN LIVE SCORE: 15 ओवर में 74 रन
बांग्लादेश की टीम संघर्ष करती दिख रही है। अब तक 15 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 74 रन है स्कोर।NZ vs BAN LIVE SCORE: ताजा स्कोर
बांग्लादेश का ताजा स्कोर 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन।NZ vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेशी पारी लड़खड़ाई, चौथा विकेट गिरा
ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर नजमुल शंतो ने डेवॉन कॉनवे को कैच थमा दिया। वो 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश को चौथा झटका।NZ vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका
लॉकी फर्गसन ने अपना दूसरा और टीम का तीसरा विकेट लिया। पिच पर मजबूत नजर आ रहे मेहदी हसन मिराज लंबा शॉट खेलने के चक्कर में डीप में मैट हेनरी के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 30 रन बनाए।NZ vs BAN LIVE SCORE: पिच पर मेहदी हसन के साथ शंतो
मेंहदी हसन मिराज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, 27 रन बना चुके हैं। उनका साथ देने आए हैं नजमुल होसेन शंतो।NZ vs BAN LIVE SCORE: दूसरा विकेट फर्गसन ने लिया
तंजीद हसन ने फर्गसन की गेंद पर कॉनवे को कैच थमाया। बांग्लादेश को दूसरा झटका। स्कोर 40/2NZ vs BAN LIVE SCORE: 6 ओवर में 37 रन
पहले विकेट के बाद बांग्लादेश संभल गया है। 6 ओवर में 1 विकेट पर 37 रन बनाए हैं। तंजीद हसन और मेहदी हसन मिराज खेल रहे हैं।NZ vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश को मैच की पहली गेंद पर झटका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश को मैच की पहली बॉल पर झटका दे दिया। ओपनर लिटन दास ने मैट हेनरी को कैच थमा दिया।NZ vs BAN LIVE SCORE: राष्ट्रगान का समय
दोनों देशों के राष्ट्रगान चल रहे हैं। सभी खिलाड़ी मैदान पर।NZ vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश की प्लेइंग-11
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।NZ vs BAN LIVE SCORE: कप्तान केन विलियमसन की वापसी
आखिरकार न्यूजीलैंड के दिग्गज कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो गई है। वो लंबे समय से चोटिल थे। ये विश्व कप 2023 में उनका पहला मैच होगा।NZ vs BAN LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, केन की वापसी
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited