NZ vs ENG 1st Test Match Pitch Report: न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की पिच और मौसम का हाल
NZ vs ENG 1st Test Pitch Report And Christchurch Weather forecast Rain Prediction In Hindi: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज क्राइस्टचर्च के हेगले ओवर क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। जानिए सीरीज के पहले टेस्ट पांचों दिन कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च की पिच और मौसम का हाल?
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट पिच और वेदर रिपोर्ट
मुख्य बातें
- क्राइस्टचर्च में शुरू होगा न्यूजीलैंड-इंग्लैंड पहला टेस्ट
- इस मैदान पर पिच और टॉस दोनों की भूमिका होती है अहम
- दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलती है यहां ज्यादा जीत
NZ (New Zealand Cricket Team) vs ENG (England Cricket team) 1st Test Pitch Report And Christchurch Weather Forecast: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार 28 नवंबर, 2024 से होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड भारत को उसके घर पर 3-0 के अंतर से मात देकर पहुंची है। वहीं इंग्लैंड को इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर 1-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ इंग्लैंड के सामने अपने घर पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ कीवी मूल के कप्तान और कोच वाली इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को उसके घर पर पटखनी देने की पुरजोर कोशिश करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च की पिच और मौसम का मैच के पांचों दिन हाल?
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लैथम (Tom Latham) के हाथों में है वहीं इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) संभाल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच टेस्ट फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड में अंग्रेजों का पलड़ा भारी नजर आता है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 112 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 52 और न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं। जबकि 47 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम घर पर 7 मैच जीत सकी है। इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को उसके घर पर 19 टेस्ट मैच में मात दी है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की पिच रिपोर्ट (NZ vs ENG 1st Test Pitch Report)
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच में पिच और टॉस दोनों की भूमिका अहम होगी। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर टेस्ट मैच साल 2014 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया था। तब से अब तक इस मैदान पर कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम की पलड़ा भारी रहा है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां खेले गए 13 टेस्ट मैच में 8 जीते हैं जबकि 4 टेस्ट मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। सबसे रोचक बात यह है कि इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके मैच जीतने वाली एकमात्र टीम दक्षिण अफ्रीका है जिसने ये कारनामा साल 2023 में किया था। ऐसे में टॉस की भूमिका इस मैदान पर अहम है। जो टीम पहले टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी। यहां की पिच पहले दिन से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी लेकिन जैसे जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाएगी। इसी वजह से इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा देखने को मिला है।
कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च का मौसम? (Christchurch Weather Forecast On 28 November)क्राइस्टचर्च में स्थानीय समयानुसार 28 नवंबर को मैच सुबह 11 दो बजे शुरू होगा। गुरुवार को क्राइस्टचर्च के आसमान पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना बिलकुल भी नहीं है। राजधानी का तापमान मैच के दौरान न्यूनतम 14 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री रहेगा। इस दौरान 20 से 41 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। क्रिकेट के लिए ये परिस्थितियां बेहद अनुकूल हैं। ओवरकास्ट कंडीशन्स में तेज गेंदबाज अपना गेंदबाजी का जलवा यहां दिखा सकते हैं।
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीम (NZ vs ENG Squad)
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।
इंग्लैंड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स (विकेट कीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited