ENG Vs NZ 1st Test : डकेट और ब्रुक ने खेली तूफानी पारी, इंग्लैंड ने पहले ही दिन इतने रन पर घोषित की पहली पारी

ENG Vs NZ 1st Test : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन के विशाल स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी की शुरुआत की, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के तीन खिलाडी 40 रन के अंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते बेन डकेट

माउंट माउंनगुई: इंग्लैंड के मध्यक्रम की रीढ़ बन रहे युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक (89 रन) और सलामी बल्लेबाज बेड डकेट(84) की धमाकेदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को शुरू हुए सीरीज के पहले ही दिन अपनी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन पर पहली पारी घोषित कर दी। इसके बाद न्यूजीलैंड को 18 रन पर चार विकेट चटकाकर बैकफुट पर धकेल दिया।
संबंधित खबरें
डे-नाइट टेस्ट में मेजबान न्यूजालैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन मेहमान टीम ने बादलों और बारिश की आशंका के बीच तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 58.2 ओवर में अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचाने के बाद पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में जैक क्रॉले के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 18 रन था। लेकिन इसके बाद बेन डकेट ने ओली पोप ने पारी को संभाला और 99 गेंद में 99 रन की साझेदारी करके टीम को तेजी से 100 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन अर्धशतक पूरा करने से पहले पोप कप्तान टिम साउदी की गेंद पर 65 गेंद पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
संबंधित खबरें
दूसरा विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड को तीसरा झटका भी जल्दी लग गया और जो रूट 14 रन बनाकर वैंगनर की गेंद पर लपके गए। इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान स्टोक्स ने डकेट का साथ दिया। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन स्टोक्स 38 रन बनाकर कुग्लेजिकन का शिकार बने। 209 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने अपने रन बनाने की तेजी जारी रखी।
संबंधित खबरें
End Of Feed