NZ vs ENG Test: जो रूट और हैरी ब्रुक ने कराई वापसी, वेलिंगटन में दिखा बैजबॉल स्टाइल

NZ vs ENG Test: 21 रन के स्कोर पर 3 विकंट गंवा चुकी इंग्लैंड टीम ने एक बार फिर वेलिंगटन में अपना बैजबॉल स्टाइल दिखाया और खेल खत्म होने तक मैच में शानदार वापसी कर ली। खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं।

जो रूट और हैरी ब्रुक

वेलिंगटन के मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने बारिश से बाधित पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रुक 184 और जो रूट 101 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और केवल 5 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। जैक क्राउली केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। अभी इंग्लैंड की टीम 16 रन और जोड़ पाई थी कि उसे एक के बाद एक दो झटके लगे और स्कोर 21 रन के स्कोर पर 3 विकेट हो गया। बेन डकेट 9 और ओली पोप 10 रन बनाकर आउट हो गए।
संबंधित खबरें

रूट और हैरी ब्रुक ने कराई वापसी

शुरुआती विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड को वापसी कराई हैरी ब्रुक और जो रूट ने, जिन्होंने चौथे विकेट के लिए केवल 350 गेंदों पर 294 रन की विस्फोटक साझेदारी कर इंग्लैंड टीम की वापसी करा दी। ब्रुक ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का चौथा, जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 29वां टेस्ट शतक जड़ा। दोनों के कंधों पर दूसरे दिन इंग्लैंड के स्कोर को और बड़ा करने की होगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed