NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने दूसरे ही दिन बढ़ाए जीत की ओर कदम, रिकॉर्ड बने झमाझम

इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे सीरीज के दूसर टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन दूसरी पारी में 533 रन की बढ़त के साथ जीत की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। जानिए दूसरे दिन के खेल का कैसा रहा हाल?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार ECB)

वेलिंगटन: गस एटकिंसन (31 रन पर चार विकेट) की हैट्रिक के बाद जैकब बेथेल (96) और बेन डकेट (92) की अगुवाई में आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 378 रन बनाकर 533 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। दिन का खेल खत्म होते समय जो रूट 73 और कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

रूट ने खेली टेस्ट में 100वीं 50+ रन की पारी

रूट इस अर्धशतकीय पारी के साथ टेस्ट में 50 या उससे अधिक का अपना 100वां स्कोर बनाया। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग ने किये हैं। इंग्लैंड की टीम जब भी अपनी पारी को घोषित करेगी न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए टेस्ट का नया रिकॉर्ड कायम करना होगा। चौथी पारी में सफलतापूर्वक सबसे बड़ी लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। वेस्टइंडीज ने सेंट जोन में 21 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

पहले टेस्ट शतक से चूके जैकब बैथल

स्टोक्स ने क्रीज पर आते ही एक चौका और दो छक्के जड़ें जिससे लगा कि टीम आज ही अपनी पारी घोषित कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेथल चार रन से अपने पहले शतक का जश्न मनाने से चूक गये। उन्होंने डकेट के साथ दूसरे विकेट के लिए 220 गेंद में 187 रन की साझेदारी के साथ मैच में न्यूजीलैंड की वापसी का रास्ता काफी मुश्किल कर दिया।

End Of Feed