NZ vs NED Highlights: न्यूजीलैंड की टीम विजयी रथ पर सवार, नीदरलैंड्स को बड़े अंतराल से दी शिकस्त
न्यूजीलैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप में विजयी रथ पर सवार है। टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 99 रन से मात दी। इसी जीत के साथ टीम पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ टॉप पर बरकरार है।
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स मैच का ताजा अपडेट यहां देखें।
धीमी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से हराया। टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 19वें गेंद पर रनों का खाता खोला। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए। विल यंग ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। नीदरलैंड्स के पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त और रूलोफ वान डेर मेरवे ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड्स ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद भी जीत हासिल नहीं कर पाई। टीम ने 46.3 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई। कॉलिन एकरमैन ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 73 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 69 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।
NZ vs NED Live Score: न्यूजीलैंड की टीम विजयी रथ पर सवार
न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से हराया। टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए। विल यंग ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड्स 46.3 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई।NZ vs NED Live Score: नीदरलैंड्स टीम को लगा बड़ा झटका
नीदरलैंड टीम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। कॉलिन एकरमैन अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 73 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 69 रन बनाए।NZ vs NED Live Score: नीदरलैंड्स का स्कोर हुआ 100 के पार
खराब शुरुआत के बाद भी नीदरलैंड्स का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है। टीम ने 23 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। कॉलिन एकरमैन 37 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।NZ vs NED Live Score: नीदरलैंड्स की टीम लड़खड़ाई
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी नीदरलैंंड्स की टीम लड़खड़ा गई है। टीम को 70 रन के अंदर तीसरा बड़ा झटका लगा। बास डी लीड महज 18 रन पर आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने उनका शानदार कैच लपका।NZ vs NED Live Score: नीदरलैंड्स को लगा दूसरा बड़ा झटका
न्यूजीलैंड के खिलाफ जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड्स को 50 रन के अंदर दूसरा बड़ा झटका लगा। टीम के मैक्स ओ'डॉड 16 रन पर आउट हो गए। टीम ने 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए।NZ vs NED Live Score: नीदरलैंड्स को लगा पहला झटका
न्यूजीलैंड के खिलाफ जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड्स को पहला झटका लगा। भारतीय मूल का धाकड़ बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह महज 12 रन पर बोल्ड हो गए। उनको मैट हेनरी ने आउट किया।NZ vs NED Live Score: नीदरलैंड्स की अच्छी शुरुआत
न्यूजीलैंड के खिलाफ जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड्स ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के छह रन बनाकर खेल रही है। विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉउड क्रीज पर हैं।NZ vs NED Live Score: न्यूजीलैंड ने दिया विशाल लक्ष्य
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 19वें गेंद पर रनों का खाता खोला। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए।NZ vs NED Live Score: डिरेल मिचेल अर्धशतक से चूके
नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले डिरेल मिचेल अर्धशतक से चूक गए। वे 47 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाए।NZ vs NED Live Score: न्यूजीलैंंड को लगा दूसरा बड़ा झटका
नीदरलैंड्स के खिलाफ नीदरलैंड्स को दूसरा बड़ा झटका लगा। वे 7 चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन बनाए और इसके बाद आउट हो गए।NZ vs NED Live Score: न्यूजीलैंड के 25 ओवर का खेल खत्म
नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूजीलैंड का 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। टीम की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन इसके बाद विल यंग और डेवोन कॉन्वे ने शानदार वापसी की। डेवोन कॉन्वे 32 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विल यंग 67 रन बनाकर खेल रहे है। टीम ने 25 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर खेल रही है।NZ vs NED Live Score: विल यंग ने जड़ा अर्धशतक
नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूजीलैंड के विल यंग ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 59 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।NZ vs NED Live Score: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका
नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। डेवोन कॉन्वे 32 रन बनाकर आउट हो गए।NZ vs NED Live Score: कॉन्वे और यंग का चल रहा है बल्ला
नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूजीलैंंड के डेवोन कॉन्वे और विल यंग का बल्ला चल रहा है। दोनों खिलाड़ियों ने 6 ओवर में 28 रन बनाए हैं।NZ vs NED Live Score: 19वें गेंद पर आया रन
नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूजीलैंड का खाता 19वें गेंद पर खुला। वि यांग ने 19वें चौथे ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा।NZ vs NED Live Score: लगातार तीसीा ओवर भी रहा मेडन
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नीदरलैंड के गेंदबाजों को नहीं पढ़ पा रहे हैं। लगातार तीसरा ओवर मेडन रहा।NZ vs NED Live Score: लगातार दूसरा ओवर मेडन रहा
न्यूजीलैंंड लगातार दूसरे ओवर में भी खाता नहीं खोल पाई। रयान क्लेन ने दूसरा ओवर किया। इससे पहले आर्यन दत्त ने मेडन ओवर निकाला था।NZ vs NED Live Score: पहले ओवर नहीं आया रन
नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम पहले ओवर में रन का खाता नहीं खोल पाई। आर्यन दत्त ने मेडन ओवर निकाला।NZ vs NED Live Score: केन विलियम्सन के बिना फिर उतरेगी न्यूजीलैंड की टीम
नीदरलैंड्स के खिलाफ भी केन विलियम्सन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वनडे वर्ल्ड कप का यह दूसरा मुकाबला है जब टीम के नियमित कप्तान केन विलियम्सन टीम में नहीं हैं। उनकी जगह टॉम लाथम कप्तानी करेंगे। इनकी कप्तानी में टीम ने ओपनिंग मैच में जीत हासिल की थी।NZ vs NED Live Score: नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेनNZ vs NED Live Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।NZ vs NED Live Score: नीदरलैंड्स ने टॉस जीता
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।NZ vs NED Live Score: रचिन रवींद्र पर रहेगी नजर
डिफेंडिंग चैॅपियन के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले रचिन रवींद्र पर क्रिकेट फैंस की एक बार फिर से नजर रहेगी। इंग्लैंड के शतकीय पारी खेली थी।NZ vs NED Live Score: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पहुंचे स्टेडियम
नीदरलैंड्स के भिड़ने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुके हैं। टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं।NZ vs NED Live Score: जानिए मौसम का हाल
हैदराबाद में मौसम पूरी तरह साफ है और आज बारिश की संभावना लगभग नहीं के बराबर है। फैंस पूरा मुकाबला देख पाएंगे।NZ vs NED Live Score: हैदराबाद में मुकाबला
दोनों टीमें के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में आज दोपहर 2 खेला जाएगा।NZ vs NED Live Score: हर बारी हारी नीदरलैंड्स
न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स का वनडे फॉर्मेट में 4 बार आमना-सामना हुआ है और कीवी टीम ने हर बार नीदरलैंड्स को हराया है।NZ vs NED Live Score: किसका पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स को हार का सामना करना पड़ा था।NZ vs NED Live Score: लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड
वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए आज नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरेगी। अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 9 विकेट से मात दिया था और 2019 वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले का हिसाब भी चुकता किया था।NZ vs NED Live Score: नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग-11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउद, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डर मार्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरेन, रयान क्लेन।NZ vs NED Live Score: न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, टिम साउदी/लोकी फर्ग्युसन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।NZ vs NED Live Score: केन विलियम्सन की वापसी तय
नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की वापसी तय मानी जा रही है। विलियम्सन की अनुपस्थिति में टॉप लाथम ने कप्तानी संभाली थी।NZ vs NED Live Score: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स का रोमांचक मुकाबला दोहपर 2 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।NZ vs NED Live Score: कहां खेला जाएगा मुकाबला
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।NZ vs NED Live Score: किन टीमों के बीच होगा मुकाबला
वनडे वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना नीदरलैंड्स से होगा।NZ vs NED Live Score: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
वनडे वर्ल्ड कप में सोमवार को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के ताजा अपडेट के लिए लाइब ब्लॉग के साथ बने रहे। आप सभी का लाइव ब्लॉग में स्वागत है।Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited