NZ vs PAK 1st T20 Pitch Report, Weather: जानिए न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

NZ vs PAK 1st T20 Pitch Report And Christchurch Weather Forecast Today Match: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज रविवार (16 मार्च 2025) से होने जा रहा है। पहला टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड के हेगले ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए यहां जानते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पहले टी20 मैच की ताजा पिच रिपोर्ट और आज क्राइस्टचर्च में कैसी है मौसम की ताजा स्थिति।

NZ vs PAK 1st T20 Pitch Report.

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला टी20 पिच रिपोर्ट

PAK (Pakistan) vs NZ (New Zealand) 1st T20 Pitch Report Today Match: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच खत्म हो चुका है। अब सभी टीमें अलग-अलग सीरीज खेलने उतरेंगी। इस दौरान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 का रोमांच शुरू होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (16 मार्च 2025) को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम एक बार फिर नए कप्तान के साथ उतरेगी। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम खेलते नजर नहीं आएंगे। सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की मुख्य टीम के बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में व्यस्त हैं ऐसे में टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के हाथों में है। मैच की शुरुआत रविवार (16 मार्च 2025) को भारतीय समयानुसार सुबह 6:45 पर होगी।

इस सीरीज से पहले दोनों टीमों का सामना चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मुकाबले में हुई थी। कराची में खेलने गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को 28 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से पटखनी दी थी। इससे पहले भी ट्राई नेशन सीरीज में भी न्यूजीलैंड़ ने पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (NZ vs PAK Head to Head in T20)

क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड कैसा रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें 23 मुकाबले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 19 मैचों में बाजी मारी है। इनमें एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं अगर बात करें न्यूजीलैंड की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों की तो, अब तक पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड में 8 टी20 खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं। अब जानते हैं कि आज होने वाले पहले टी20 मैच में कैसी हो सकती है पिच रिपोर्ट और आज कैसा है क्राइस्टचर्च का मौसम।

क्राइस्टचर्च की पिच रिपोर्ट (Christchurch pitch report)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का आयोजन न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित हेगले ओवल स्टेडियम (Hagley oval stadium) में किया जाने वाला है। इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं पिच का हाल कैसा है। हेगले ओवल की पिच को संतुलित माना जाता है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से सहायता प्रदान करती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिल सकता है, जो बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं, मैच के बाद के चरणों में स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, जो खेल को और रोचक बनाता है। इस मैदान पर 160-170 का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाता है। टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है, क्योंकि यहां शुरुआती स्थितियां गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती हैं। क्राइस्टचर्च स्थित हेगले ओवल स्टेडियम में अब तक 14 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा फायदेमंद रहा है।

क्राइस्टचर्च में कैसा रहेगा मौसम (Christchurch weather forecast)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल क्राइस्टचर्च में मौसम साफ रहने वाला है और बारिश के कोई आसार नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का आसार हैं।

पाकिस्तान का टी20 स्क्वॉड (Pakistan T20 Squad Against New Zealand)

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम और उस्मान खान।

न्यूजीलैंड का टी20 स्क्वॉड (New Zealand T20 Squad Against Pakistan)

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ'रुरके, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited