होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, पाकिस्तान को दूसरे टी20 में भी मिली करारी हार

New Zealand vs Pakistan 2nd T20 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त भी ले ली है। वहीं पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है।

PAK vs NZ T20PAK vs NZ T20PAK vs NZ T20

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 (फोटो -PCB)

New Zealand vs Pakistan 2nd T20 Highlights: न्यूजीलैंड ने डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए दूसरे टी20आई में पांच विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। बारिश से प्रभावित 15 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने कप्तान सलमान आगा की 46 रन की शानदार पारी की बदौलत 135/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में, न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट की अगुआई में 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

सीफर्ट और एलन की विस्फोटक शुरुआत

न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत शाहीन अफरीदी के खिलाफ एक मेडन ओवर के साथ हुई, जिसमें सीफर्ट ने सतर्क शुरुआत की। हालांकि, फिन एलन ने दूसरे ओवर में मोहम्मद अली की गेंदों पर तीन छक्के जड़कर रफ्तार पकड़ी। तीसरे ओवर में सीफर्ट भी लय में आ गए और उन्होंने शाहीन अफरीदी के खिलाफ चार छक्के लगाए, जिसके साथ ही दोनों सलामी बल्लेबाजों ने छक्कों की बरसात शुरू कर दी। पहले ओवर में कोई रन नहीं बनाने के बावजूद, न्यूजीलैंड ने चार ओवर में 50 रन पूरे कर लिए और पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। सीफर्ट 45 (22) रन बनाकर मोहम्मद अली की गेंद पर मिड-ऑन पर कैच आउट हुए।

मध्य ओवरों में झटके, फिर संभली पारी

दो ओवर बाद, एलन भी 38 (16) रन बनाकर जहानाद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लेकिन सलामी जोड़ी ने अपनी विस्फोटक साझेदारी से शानदार आधार तैयार कर दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए 48 रन की दरकार थी, जो आसानी से हासिल हो सकते थे। इसके बाद तीन और विकेट गिरे, लेकिन मिचेल हे (16 गेंदों में 21*) और कप्तान माइकल ब्रेसवेल (2 गेंदों में 5*) ने टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन ओवर में 2/20 के आंकड़े के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की।

End Of Feed