NZ vs PAK 3rd ODI Highlights: न्यूजीलैंड की 'बी' टीम के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान , 3-0 से मिली शर्मनाक हार
NZ vs PAK 3rd ODI Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे मैच में 43 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- x)
NZ vs PAK 3rd ODI Highlights: सलामी बल्लेबाज राइस मारियू और कप्तान माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक तथा तेज गेंदबाज बेन सियर्स के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने शनिवार को तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 43 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 3–0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।
आउटफील्ड गीली होने के कारण यह मैच 42 ओवर का कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आठ विकेट पर 264 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 40 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई। सियर्स ने 34 रन देकर पांच विकेट हासिल करके पाकिस्तान को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया।
पाकिस्तान को ऐसे मिली हार
न्यूजीलैंड की पारी का आकर्षण अपना दूसरा वनडे खेल रहे मारियू (58) और ब्रेसवेल (59) के अर्धशतक रहे। इन दोनों के अलावा डेरिल मिचेल ने 43 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए। पाकिस्तान की तरफ से आकिफ जावेद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 62 रन देखकर चार विकेट लिए।सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के तीसरे ओवर में चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। बाबर आजम ने 50 रन बनाए जबकि अब्दुल्ला सफीक ने 33 और कप्तान मोहम्मद रिजवान में 37 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान का स्कोर एक समय एक विकेट पर 95 रन था। जब 10 ओवर का खेल बचा था तब पाकिस्तान ने चार विकेट पर 167 रन बनाए थे। इस मुकाम पर न्यूजीलैंड का स्कोर भी चार विकेट पर 165 रन था। न्यूजीलैंड ने हालांकि अंतिम 10 ओवर में 99 रन बनाए और पाकिस्तान उसकी बराबरी नहीं कर पाया। तैयब ताहिर ने 33 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
न्यूजीलैंड ने अच्छा क्रिकेट खेला- रिजवान
पाकिस्तान ने इस तरह से इस निराशाजनक दौरे का अंत हार से किया। न्यूजीलैंड ने इससे पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 4-1 से जीती थी। इसके बाद उसने पहले वनडे में 73 और दूसरे वनडे में 84 रन से जीत हासिल की थी।पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमारे लिए यह निराशाजनक श्रृंखला रही। लेकिन न्यूजीलैंड को श्रेय दिया जाना चाहिए। उसने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले दो महीनों में उसने शानदार क्रिकेट खेली है। उसने पाकिस्तान में हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उसकी टीम वास्तव में पेशेवर है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन

ENG vs ZIM Highlights: 3 दिन में काम तमाम, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया

फजालिका ने निकलकर टीम इंडिया का नेतृत्व करना आसान नहीं, संघर्ष भरा रहा है गिल का सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited