New Zealand vs South Africa World Cup 2023:साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बनाई जगह
NZ vs SA, New Zealand vs South Africa World Cup 2023 (न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका विश्व कप मैच): वनडे वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका ने 190 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बना ली है।
NZ vs SA LIVE SCORE: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बना ली है। न्यूजीलैंड के सामने 358 रन का लक्ष्य था, लेकिन 35.3 ओवर में पूरी टीम केवल 167 रन बनाकर ढेर हो गए। ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली। केशव महाराज से सर्वाधिक 4 जबकि मार्को यान्सेन ने 3 विकेट चटकाए।NZ vs SA LIVE SCORE: न्यूजीलैंड 100 रन के पार पहुंचा
23 ओवर में न्यूजीलैंड ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं, लेकिन समस्या यह है कि उसने 6 विकेट गंवा दिए हैं और सामने 358 रन का बड़ा लक्ष्य है।NZ vs SA LIVE SCORE: न्यूजीलैंड को लगा 5वां झटका
डेरिल मिचेल भी 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। न्यूजीलैंड ने 100 रन के भीतर अपना 5वां विकेट खो दिया है।NZ vs SA LIVE SCORE: न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका
कप्तान टॉम लैथम का खराब फॉर्म जारी, 4 रन बनाकर रवाडा की गेंद पर हुए आउट।NZ vs SA LIVE SCORE: रचिन भी हुए आउट
रवींद्र रचिन भी हुए आउट, न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका। 358 रन का है लक्ष्य।NZ vs SA LIVE SCORE: 2 रन बनाकर आउट हुए कॉन्वे
8 रन के स्कोर पर न्यूूजीलैंड को लगा पहला झटका, 2 रन बनाकर आउट हुए डेवॉन कॉन्वे।NZ vs SA LIVE SCORE: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू
न्यूजीलैड की बल्लेबाजी शुरू, 358 रन का मिला है लक्ष्य।NZ vs SA LIVE SCORE: साउथ अफ्रीका ने 358 रन का लक्ष्य रखा
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। वान डर दुसेन और क्विंटन डीकॉक ने शतकीय पारी खेली जबकि डेविड मिलर ने 29 गेंद पर अर्धशतक जड़ा।NZ vs SA LIVE SCORE: डेविड मिलर की विस्फोटक बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर 300 रन का आंकड़ा छू लिया है। 46वें ओवर में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं।NZ vs SA LIVE SCORE: दुसेन का दूसरा शतक
101 गेंद पर दुसेन ने जड़ा शतक, इस वर्ल्ड कप में यह उनका दूसरा शतक है। साउथ अफ्रीका ने 42 ओवर में 252 रन बना लिए हैं।NZ vs SA LIVE SCORE: टिम साउदी ने तोड़ी साझेदारी
टिम साउदी ने 114 रन के निजी स्कोर पर डीकॉक को आउट कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया है। डीकॉक ने वान डर दुसेन के साथ मिलकर 200 रन की साझेदारी करे।NZ vs SA LIVE SCORE: डीकॉक ने जड़ा शतक
डीकॉक ने 103 गेंद में शतक जड़ दिया है। यह वर्ल्ड कप 2023 में डीकॉक का चौथा शतक है।NZ vs SA LIVE SCORE: वर्ल्ड कप 2023 में चौथे शतक के करीब डीकॉक
वर्ल्ड कप में डीकॉक का गोल्डन रन जारी है। वह अपने चौथे शतक के करीब हैं। आपको बता दें कि वह बतौर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज पहले ही बन गए हैं।NZ vs SA LIVE SCORE: 200 रन के करीब साउथ अफ्रीका
वान डर दुसेन और डीकॉक की शानदार शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका एक बार फिर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।NZ vs SA LIVE SCORE: रासी वान डर दुसेन का अर्धशतक
रासी वान डर दुसेन ने 61 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, बावुमा के विकेट के बाद इन दोनों ने कराई वापसी।NZ vs SA LIVE SCORE:डीकॉक और वान डर दुसेन ने कराई वापसी
डीकॉक और रासी वान डर दुसेन के बीच 99 रन की साझेदारी। दोनों अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।NZ vs SA LIVE SCORE: 21वें ओवर में 100 पर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने 21वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। डीकॉक और वान डर दुसेन मैदान पर डंटे हुए हैं। डीकॉक ने 62 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।NZ vs SA LIVE SCORE: डीकॉक का शानदार प्रदर्शन जारी
क्वींटन डीकॉक का शानदार प्रदर्शन जारी है। वह एक और अर्धशतक के करीब है। 17 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं।NZ vs SA LIVE SCORE: रन बनाने के रफ्तार पर लगाम
बावुमा के विकेट के बाद साउथ अफ्रीका के रन बनाने के रफ्तार पर विराम, 13 ओवर बाद स्कोर 58 रन पहुंचा। डीकॉक और वान डर दुसेन मैदान पर मौजूद।NZ vs SA LIVE SCORE: बोल्ट ने दिलाई सफलता
बोल्ट ने दिलाई न्यूजीलैंड को पहली सफलता, 24 रन बनाकर आउट हुए बावुमा।NZ vs SA LIVE SCORE: डीकॉक और बावुमा की अच्छी शुरुआत
न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों न अच्छी शुरुआत की है। बावुमा और डीकॉक अच्छी लय में हैं।NZ vs SA LIVE SCORE: दक्षिण अफ्रीका ने थोड़ी रफ्तार बढ़ाई
दक्षिण अफ्रीकी ओपनर्स ने कुछ करारे शॉट्स लगाकर रनों की गति बढ़ाने का प्रयास किया है। अब 4 ओवर में 14 रन।NZ vs SA LIVE SCORE: दक्षिण अफ्रीका का ताजा स्कोर
दक्षिण अफ्रीका की बेहद धीमी शुरुआत, तीन ओवर में सिर्फ 5 रन।NZ vs SA LIVE SCORE: कसी हुई शुरुआत
न्यूजीलैंड के शीर्ष बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने कसी हुई शुरुआत की है। पहले ओवर में सिर्फ 2 रन।NZ vs SA LIVE SCORE: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।NZ vs SA LIVE SCORE: न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।NZ vs SA LIVE SCORE: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।NZ vs SA LIVE SCORE: विश्व कप इतिहास में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
वनडे विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों में न्यूजीलैंड को पलड़ा भारी रहा है।NZ vs SA LIVE SCORE: पुणे में पिछली बार हुआ उलटफेर
पुणे में हुए पिछले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।NZ vs SA LIVE SCORE: किन खिलाड़ियों पर नजर?
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस मैच में क्विंटन डी कॉक और मारको येनसेन से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी, तो न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविन्द्र और मैट हेनरी पर।NZ vs SA Live Score: लगातार दो मैच हारा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप की शुरुआत जोरदार अंदाज में की थी। लेकिन टीम को पिछले दो लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी है।NZ vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका पर न्यूजीलैंड भारी
गौर करने लायक बात है कि अफ्रीकी टीम विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले पांचों मैच हारी है। अफ्रीकी टीम इस बार इस रिकॉर्ड को दुरुस्त करना चाहेगी।NZ vs SA Live Score: पुणे में है मुकाबला
मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर होगी। ये दोनों ही टीमें फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में हैं।NZ vs SA Live Score: दोनों टीमों का अच्छा रहा प्रदर्शन
दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि द. अफ्रीका को नीदरलैंड्स से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, न्यूजीलैंड को भारत और ऑस्ट्रेलिया ने हराया है।NZ vs SA Live Score: एक बार फिर दिखेगा रोमांचक मुकाबला
वर्ल्ड कप में बुधवार को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें पॉइंट टेबल के टॉप-4 में है।NZ vs SA Live Score: कहां खेला जाएगा यह मुकाबला
न्यूजीलैंड और दक्षिण का मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।NZ vs SA Live Score: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का रोमांचक मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा।NZ vs SA Live Score: इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
वनडे वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।NZ vs SA Live Score: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
वनडे वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मैच के ताजा अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग के साथ बने रहे। मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited