NZ vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटा, पहली पारी में हासिल की 31 रन बढ़त

NZ vs SA 2nd Test Day 2 Highlights(न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका हाइलाइट्स): न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान टीम 211 रन पर ढेर हो गई और युवा दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रही।

South Africa Cricket team

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (साभार ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

South Africa vs New Zealand Highlights in Hindi: ऑफ स्पिनर डेन पीट ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 211 रन पर समेटकर 31 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 220 रन से करते हुए पहली पारी में 242 रन बनाए। बुधवार को गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और दिन के खेल के दौरान 14 विकेट गिरे।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: 189 रन पर न्यूजीलैंड गंवा दिए थे 9 विकेटMohammad Nabi becomes No.1 all-rounder in ICC

न्यूजीलैंड के नौ विकेट 183 रन पर गिर गए थे लेकिन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नील वैगनर ने 33 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। पीट ने टॉम लैथम (40), केन विलियमसन (43), विल यंग (36) और ग्लेन फिलिप्स (04) को आउट करने के बाद वैगनर को विकेटकीपर क्लाइड फोरटुइन के हाथों स्टंप कराके न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया। न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में डेवोन कॉनवे (00) को आउट करने वाले डेन पेटरसन ने 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका हाइलाइट्स : पिच पर है असमान्य उछाल

सीडेन पार्क की पिच पर असमान उछाल दिख रहा है और बुधवार को दोनों टीम के दो-दो बल्लेबाज बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर गेंद लगने के बाद बोल्ड हुए। जिंबाब्वे के खिलाफ 2014 में पदार्पण करने वाले 33 साल के पीट ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सिर्फ नौ टेस्ट खेलने के बाद पीट अमेरिका की ओर से खेलने की संभावना पर विचार कर रहे थे लेकिन मौजूदा श्रृंखला के लिए टीम में उनकी वापसी हो गई।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण: दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए 15 रन पर 4 विकेट

दूसरा टेस्ट खेल रहे रुआन डि स्वार्ट (64) और पदार्पण कर रहे शॉन वोन बर्ग (38) ने पहले दिन खेल खत्म होने तक सातवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला था। दूसरे दिन सुबह के तीसरे ओवर में वोन बर्ग अपने स्कोर में एक रन जोड़कर पदार्पण कर रहे विलियम ओरोर्के (59 रन पर चार विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए। ओरोर्के ने इसके बाद स्वार्ट को भी बोल्ड किया। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम चार विकेट 15 रन जोड़कर गंवाए।

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की 31 रन की बढ़त

न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने चौथी ही गेंद पर कॉन्वे का विकेट गंवा दिया जिन्होंने फोरटुइन को कैच थमाया। लैथम और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर पारी को संवारा लेकिन उनके लिए रन बनाना आसान नहीं रहा। पीट ने लैथम को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। इस ऑफ स्पिनर ने इसके बाद विलियमसन को भी शॉर्ट लेग पर कैच कराया। रचिन रविंद्र 29 रन बनाने के बाद शेपो मोरेकी की गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि टॉम ब्लंडेल (04) ने पेटरसन की गेंद को विकेटों पर खेला। पीट ने यंग के रूप में अपना चौथा विकेट हासिल किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited