NZ vs SL 1st ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच पहला वनडे मुकाबला

New Zealand vs Sri Lanka 1st ODI Match Live Streaming: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। जानिए इस मुकाबले को आप भारत में कब, कहां और कितने बजे लाइव देख सकते हैं।

जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच पहला वनडे मुकाबला। (फोटो- BLACKCAPS X)

NZ vs SL 1st ODI, New Zealand vs Sri Lanka Match Live Streaming: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद अब वनडे मैचों का रोमांच शुरू होने वाला है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (05 जनवरी 2025) को खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 का रोमांचक मुकाबला खेला गया था। सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 8 रन ने शिकस्त दी थी और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में भी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दोहराई और सीरीज अपने नाम कर लिया। हालांकि, सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 7 रन से शिकस्त देकर अपना जीत का खाता खोला था।

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड (New Zealand Squads)

डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, विल यंग, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, मिशेल हे (विकेटकीपर), टॉम लैथम (विकेटकीपर), जैकब डफी, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, विलियम ओ 'राउरके।

श्रीलंका का स्क्वॉड (Sri Lanka Squads)

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेललेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज , लाहिरू कुमारा, ईशान मलिंगा।

End Of Feed