NZ vs SL 1st Test Day 2: श्रीलंका ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में मचाया धमाल

NZ vs SL 1st Test Day 2: हेगले ओवल के मैदान पर खेले जा रहे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 162 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।

डेवॉन कॉन्वे

NZ vs SL 1st Test Day 2: हेगले ओवल में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने मैच में अपना शिकंजा कस लिया है। श्रीलंका ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में धमाल कर टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। अगर श्रीलंका की टीम यहां जीत दर्ज कर लेती है तो भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी।

पहली पारी के 355 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 162 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं और वह अब भी श्रीलंका के स्कोर से 193 रन पीछे है।

न्यूजीलैंड की तरफ से डेवॉन कॉन्वे और टॉम लेथम ने पहले विकेट के लिए 67 रन की अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन उसके बाद असिथा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा की धारदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को एक के बाद एक 5 झटके। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने सर्वाधिक 67 रन बनाए।

End Of Feed