NZ vs SL 3rd ODI Highlights: श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड को 140 रनों से मिली करारी हार

New Zealand vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 140 रनोें के अंतर से मात दे दी है। ये श्रीलंका की न्यूजीलैंड में एक दशक बाद पहली जीत है। हालांकि इसके बावजूद वे सीरीज में 2-1 से हार गए हैं।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका (साभार-ICC)

New Zealand vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: श्रीलंका ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे वनडे में 140 रनों की शानदार जीत हासिल करके न्यूजीलैंड की धरती पर लगभग एक दशक से चले आ रहे सूखे को खत्म किया। जनवरी 2015 के बाद से न्यूजीलैंड में श्रीलंका की यह पहली वनडे जीत थी और इस जीत ने मेहमान टीम के लिए सीरीज को शानदार तरीके से समाप्त किया, हालांकि उन्होंने सीरीज को ब्लैक कैप्स के हाथों गंवा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 290/8 का बड़ा स्कोर बनाया। पथुम निसांका ने 42 गेंदों पर 66 रनों की तेज पारी खेली, जिसके बाद कुसल मेंडिस (48 गेंदों पर 54 रन) और जेनिथ लियानागे (52 गेंदों पर 53 रन) ने खास योगदान दिया। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और 4 विकेट चटकाए, जबकि मिचेल सेंटनर ने 55 रन देकर 2 विकेट चटकाए। कुछ विकेट देर से गिरने के बावजूद, श्रीलंका ने ईडन पार्क में छोटी बाउंड्री का पूरा फायदा उठाया और मजबूती से मैच जीता।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, जब महेश थीक्षाणा ने दूसरे ओवर में ही विल यंग को आउट कर दिया। इसके बाद, असिथा फर्नांडो ने स्विंग और सटीकता में मास्टरक्लास का प्रदर्शन किया और शीर्ष क्रम को ध्वस्त करते हुए लगातार तीन विकेट लिए। पावरप्ले के दौरान न्यूजीलैंड ने खुद को 21/5 पर बड़ी मुश्किल में पाया। असिथा ने अपने 7 ओवर में 3/26 के आंकड़े के साथ मेजबान टीम की हालत खराब कर दी।

End Of Feed