NZ vs SL 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे

NZ vs SL 3rd ODI Live Streaming: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को होगा। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। यह मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड और श्रीलंला लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-X)

NZ vs SL 3rd ODI Live Streaming: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इडेन पार्क ऑकलैंड में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला सुबह 6.30 बजे शुरू हो जाएगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले होगा। न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरे मुकाबले में उसके पास क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है जबकि श्रीलंका की टीम लाज बचाने उतरेगी।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फेल श्रीलंका

श्रीलंका की बात करें तो अब तक हुए दोनों मुकाबलों में उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने निराश किया है। इसी का नतीजा है कि टीम क्लीन स्वीप के मुहाने पर खड़ी है। कुसल मेंडिस बल्ले से जरूर फाइटिंग की है, लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिला है। दूसरे मुकाबले में तो महीश तीक्ष्णा ने हैट्रिक ली फिर भी परिणाम श्रीलंका के पक्ष में नहीं था।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड दोनो ही मोर्चों पर खरा उतरा है। बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र और विल यंग ने कमाल का काम किया है तो गेंदबाजी में डफी और मैच हेनरी ने कमाल किया है। यदि आप न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

End Of Feed