NZ vs SL 3rd ODI Pitch Report: न्यूजीलैंड-श्रीलंका तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

NZ vs SL 3rd ODI Pitch Report In Hindi: तीन अंतरारष्ट्रीय वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे व अंतिम मुकाबले में अब शनिवार (11 January 2025) श्रीलंका क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला जाएगा। ये तीसरा वनडे मैच ऑकलैंड में आयोजित किया जाना है। सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड ने अजेय बढ़त बना ली है और अब श्रीलंकाई टीम तीसरे वनडे मैच में क्लीन स्वीप को रोकने के लिए खेलती नजर आएगी। यहां हम जानेंगे न्यूजीलैंड-श्रीलंका तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं ऑकलैंड के मैदान के आंकड़े।

न्यूजीलैंड-श्रीलंका तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड-श्रीलंका वनडे सीरीज 2025
  • अब दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा तीसरा व अंतिम वनडे मैच
  • श्रीलंका-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे ऑकलैंड में आयोजित होगा

NZ vs SL 3rd ODI Pitch Report In Hindi: मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और मेहमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच शनिवार को ऑकलैंड (Auckland) में खेला जाएगा। इससे पहले मौजूदा सीरीज के पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से करारी मात दी थी। जबकि दूसरे वनडे मैच मेजबान कीवी टीम ने श्रीलंका को 113 रनों से बड़ी हार से सामना कराया। दोनों मैचों में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साल की पहली वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरने जा रही है। न्यूजीलैंड-श्रीलंका तीसरा वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह 6:30 बजे से शुरू हो जाएगा। न्यूजीलैंड वनडे टीम की अगुवाई मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) कर रहे हैं। जबकि श्रीलंकाई टीम की कमान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) के हाथों में है।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले जान लेते हैं कि अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े कैसे रहे हैं और किसका पलड़ा अब तक भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच वनडे इतिहास में अब तक 107 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 54 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं जबकि 43 मैचों में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया है। इस दौरान 1 मैच टाई भी रहा और 9 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। वही, अगर न्यूजीलैंड की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो अब तक यहां इनके बीच 47 वनडे मुकाबले हो चुके हैं जिसमें 32 मैच मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जीते हैं। जबकि श्रीलंका ने सिर्फ 12 मैचों में जीत दर्ज की। तीन मैच यहां बेनतीजा रहे।

न्यूजीलैंड-श्रीलंका तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (NZ vs SL 3rd ODI Pitch Report)

वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच ऑकलैंड के ईडेन पार्क (Eden Park) में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के पक्ष में रही है। यहां का सर्वाधिक वनडे स्कोर 340/5 है जो न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 219 रन का है। यहां पर गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता आया है। ऐसे में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच में भी फैंस रनों की बारिश की उम्मीद कर सकते हैं। गेंदबाजों को अगर कुछ दम दिखाना है तो उन्हें इस पिच पर शुरुआती ओवरों में नई गेंद के साथ कुछ कमाल करके दिखाना होगा।

End Of Feed