'बिल्कुल रिस्क नहीं लेने का' टाइम्ड 'आउट' विवाद के बाद तेजी से क्रीज पर पहुंचे मैथ्यूज, फैंस ने लिए मजे
Angelo Matthews Timed out: श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ टाइम्ड आउट हो गए थे। ऐसे में जब वे न्यूजीलैंड के विरुद्ध बल्लेबाजी करने उतरे तो काफी तेजी से क्रीज पर पहुंच गए।
एंजेलो मैथ्यूज
Angelo Mathews Timed out: क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज के साथ एक अजीबोगरीब घटना हो गई थी। हेलमेट का स्ट्रेप टूट जाने के चलते वे स्ट्राइक पर देरी से पहुंचे और विपक्षी कप्तान की अपील पर उन्हें टाइम्ड आउट करार दे दिया गया। वे इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। ऐसे में जब ऑलराउंडर कीवियों के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए तो काफी सतर्क नजर आए। वे पहले से ही हेलमेट पहन कर बैठे थे और विकेट गिरते ही तुरंत मैदान पर पहुंच गए।
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के पिछले 2023 विश्व कप मैच के दौरान, एंजेलो मैथ्यूज को विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आने में कुछ समय लगा। बीच में पहुंचने के बाद जब उन्होंने नया हेलमेट मांगा तो उनके उपकरण में खराबी आ गई। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने टाइम आउट की अपील की और उनका विकेट ले लिया।
ट्रेंट बोल्ट और विलियमसन ने लिए मजे
एंजेलो मैथ्यूज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जब बल्लेबाजी करने आए तो काफी सतर्क दिखे। वे दौड़ते हुए मैदान पर आए और रास्ते में ही उन्होंने चलते-चलते ग्लव्स पहने। इस देखकर ट्रेंट बोल्ट और विलियमसन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए उन्होंने चुटीले अंदाज में मैथ्यूज को टाइम्ड आउट की याद भी दिलाई। उनके अलावा फैंस ने भी मैथ्यूज को ट्रोल किया। उन्होंने लिखा कि मैथ्यूज को इतनी तेजी से चलते हुए हमनें कभी नहीं देखा।'
उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे मैथ्यूज
जब मैथ्यूज श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मैच में बल्लेबाजी करने आए तो प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें थीं। हालाँकि, अनुभवी ऑलराउंडर 27 गेंदों पर केवल 16 रन ही बना सके। उन्होंने अपनी पारी की 27वीं गेंद पर बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर की गेंद पर डेरिल मिशेल को कैच थमाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited