रोमांचक मोड़ पर न्यूजीलैंड-श्रीलंका पहला टेस्ट, बढ़ी टीम इंडिया और फैन्स की धड़कनें
न्यूजालैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। जीत के लिए पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी। ऐसे में धड़कनें भारतीय प्रशंसकों की बढ़ी हुई हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम(साभार BLACK CAPS)
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट चौथे दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मेजबान न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंका ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज की शानदार शतकीय पारी की बदौलत जीत के लिए चौथी पारी में 285 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कीवी टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। पांचवें दिन जीत के लिए उसे 257 रन और बनाने हैं उसके 9 विकेट शेष हैं।
सीरीज में 2-0 से जीत दिलाएगी श्रीलंका को WTC Final का टिकट
पहले टेस्ट के रोमांच ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही भारतीय क्रिकेट टीम की धड़कनें बढ़ा दी हैं। अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में अगर श्रीलंकाई टीम इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर रह जाएगी। श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करने पर ही फाइनल के दरवाजे अपने लिए खोलने में सफल होगी।
एंजेलो मैथ्यूज ने जड़ा करियर का 14वां शतक
न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका के 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 101वां टेस्ट खेलते हुए 14वां टेस्ट शतक जड़ा। उनकी शतकीय पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में मेहमान टीम 302 रन बना सकी। पहली पारी में श्रीलंका ने 355 रन बनाए थे जिसके जवाब में कीवी टीम ने 373 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान ने गंवाया एक विकेट
जीत के लिए 285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीन को डेवोन कॉन्वे के रूप में एक झटका लग चुका है। कॉन्वे कासुन रजिता को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे। वो केवल 5 रन बना सके। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम को और कोई झटका नहीं लगा। टॉम लैथम 11 और केन विलियमसन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मैथ्यूज ने की शानदार बल्लेबाजी
श्रीलंका ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत 3 विकेट पर 83 रन के स्कोर के साथ की थी। टीम ने सुबह के सत्र में धीमी बल्लेबाजी की और नाइटवॉच मैन प्रबाथ जयसूर्या (06) का विकेट गंवाने के बाद लंच तक चार विकेट पर 150 रन बना लिए। मैथ्यूज ने उछाल लेती और मूव होती गेंद के खिलाफ डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 235 गेंद की अपनी शतकीय पारी में 11 चौके जड़े। उन्होंने एक और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल (42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धनंजय डिसिल्वा ने भी नाबाद 47 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
वैगनर नहीं कर पाए चोट की वजह से गेंदबाजी
नील वैगनर कमर में दर्द और पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण चौथे दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड की ओर से ब्लेयर टिकनर ने 100 रन देकर चार विकेट चटकाए। मैट हेनरी ने 71 रन पर तीन जबकि कप्तान टिम साउथी ने 57 रन देकर दो विकेट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited