रोमांचक मोड़ पर न्यूजीलैंड-श्रीलंका पहला टेस्ट, बढ़ी टीम इंडिया और फैन्स की धड़कनें

न्यूजालैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। जीत के लिए पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी। ऐसे में धड़कनें भारतीय प्रशंसकों की बढ़ी हुई हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम(साभार BLACK CAPS)

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट चौथे दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मेजबान न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंका ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज की शानदार शतकीय पारी की बदौलत जीत के लिए चौथी पारी में 285 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कीवी टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। पांचवें दिन जीत के लिए उसे 257 रन और बनाने हैं उसके 9 विकेट शेष हैं।

पहले टेस्ट के रोमांच ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही भारतीय क्रिकेट टीम की धड़कनें बढ़ा दी हैं। अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में अगर श्रीलंकाई टीम इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर रह जाएगी। श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करने पर ही फाइनल के दरवाजे अपने लिए खोलने में सफल होगी।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed