NZ vs SL: आखिरी ओवर के रोमांच में 2 विकेट से जीता न्यूजीलैंड, विलियमसन बने हीरो
NZ vs SL:हेगले ओवल के मैदान पर न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका की टीम को 2 विकेट से हरा दिया है। चौथी पारी में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 286 रन चाहिए थे जो उसने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केन विलियमसन ने नाबाद 121 रन की पारी खेली।
केन विलियमसन, न्यूजीलैंड
हेगले ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है। 5वें दिन बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य था, जो उसने 8 विकेट के नुकसान पर केन विलियमसन की नाबाद 121 रन की मैराथन पारी के दम पर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर का रोमांच
बहुत कम ऐसा होता है कि टेस्ट मैच का रिजल्ट आखिरी ओवर तक डिसाइन न हो, लेकिन हेगले ओवल में यही हुआ। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, जो न्यूजीलैंड की टीम ने बना लिए।
लंबे वक्त तक याद रहेगा मुकाबला
बारिश के कारण 5वें दिन 37 ओवर का खेल नहीं हो सका, बावजूद इसके न्यूजीलैंड की टीम ने हार नहीं मानी और 53 ओवर में तेज बल्लेबाजी करते हुए जरूरी 257 रन हासिल कर लिए। न्यूजीलैंड की तरफ से जीत के हीरो रहे केन विलियमसन और डेरिल मिचेल जिन्होंने चौथे विकेट के लिए 142 रन जोड़े। मिचेल ने 81 रन की पारी खेली।
दोनों पारियों में चमके डेरिल मिचेल
डेरिल मिचेल ने पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेल कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला था। दूसरी पारी में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। जब टॉम लैथम और हेनरी निकोल्स के रूप में न्यूजीलैंड को 2 झटके लगे तो मिचेल ने विलियमसन के साथ 142 रन की साझेदारी की और 81 रन बनाए।
NZ vs SL मैच का संक्षिप्त स्कोर- श्रीलंका पहली पारी 355/10, दूसरी पारी- 302/10
न्यूजीलैंड पहली पारी 373/10, दूसरी पारी- 286/8
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited