NZ vs SL Test: केन विलियसन ने जड़ा दोहरा शतक, सचिन तेंदुलकर सहित की इन दिग्गजों की बराबरी

NZ vs SL Test: वेलिंगटन में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ रनों का अंबार खड़ा कर दिया है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की तरफ से एक नहीं बल्कि दो दोहरे शतक जड़े गए। पहला दोहरा शतक केन विलियमसन ने बनाया तो हेनरी निकोल्स ने भी अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा।

केन विलियमसन

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने कुमार धनंजय की गेंद पर चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 285 गेंद खेले और 22 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, वह 215 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर आउट हुए।

संबंधित खबरें

कई दिग्गजों के क्लब में शामिल

संबंधित खबरें

विलियमसन ने अपनी इस पारी से सचिन तेंदुलकर, मार्वन अट्टापट्टू, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, जावेद मियांदाद, युनिस खान, रिकी पॉटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी कर ली। हालांकि, इस क्लब के सरताज हैं ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमेन जिनके नाम केवल 52 टेस्ट मैच में 12 दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो अब उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं, जिन्होंने 108 टेस्ट मैच में 7 बार यह कारनामा किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed