NZ vs SL: अगर बारिश के चलते रद्द हुआ मैच तो क्या सेमीफाइनल में भारत-पाक के बीच होगी भिड़ंत?जानें समीकरण

World Cup 2023 semifinal scenario: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में अगर मैच रद्द हो जाता है तो विश्वकप के सेमीफाइनल के समीकरण पर इसका खास प्रभाव पड़ने वाला है।

NZ vs SL Weather update

न्यूजीलैंड vs श्रीलंका

World Cup 2023 semifinal scenario: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जा रहा है। सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच न्यूजीलैंड के लिए जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन टीम के अरमानों पर एक बार फिर से बारिश पानी फेर सकती है। दरअसल वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान बेंगलुरु में दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक बारिश की 90 फीसदी संभावना है।

न्यूजीलैंड ने लगातार चार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की, लेकिन लगातार चार हार के साथ हार का सामना करना पड़ा और तीन-तरफा लड़ाई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र सेमीफाइनल स्पॉट के लिए संघर्ष कर रहा है।

दोनों टीमों को मिलेंगे एक-एक अंक

यदि श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। इससे पहले डीएलएस पद्धति के माध्यम से पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की 21 रन की हार में बारिश ने बड़ी भूमिका निभाई। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। चौथे स्पॉट के लिए लड़ाई जारी है।

बारिश ने बिगाड़ा खेल तो क्या भारत-पाक के बीच होगा सेमीफाइनल?

बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में न्यूजीलैंड के नौ मैचों में नौ अंक हो जायेंगे। उस स्थिति में ब्लैककैप्स को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनने के लिए ये उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों अपने-अपने अंतिम गेम हार जाएं।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों आठ-आठ अंक पर हैं। यदि दोनों में से कोई भी टीम जीतती है, तो न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीत जाते हैं, तो नेट रन रेट के हिसाब से फैसला होगा। पाकिस्तान अपने अंतिम मैचों में इंग्लैंड से खेलेगा जबकि अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। पाकिस्तान का एनआरआर +0.036 है जबकि अफगानिस्तान का -0.338 है। ऐसे में अगर पाकिस्तान का नेट रनरेट ज्यादा रहता है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। इस स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन्स में पहला नॉकआउट मैच खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited