NZ vs Uganda Highlights: न्यूजीलैंड ने युगांडा को दी करारी शिकस्त, टी20 वर्ल्ड कप में जीत के सात खत्म किया सफर

New Zealand vs Uganda: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप के अपने सफर को समाप्त किया है। टीम ने युगांडा के एकतरफा तरीके से हरा दिया है। मैच में न्यूजीलैंड टीम के जीत के हीरो गेंदबाज रहे जिन्होंने युगांडा को केवल 40 रनों पर ढेर कर दिया।

nz vs uganda

न्यूजीलैंड बनाम युगांडा (फोटो- AP)

New Zealand vs Uganda: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगांडा को 9 विकेट से मात दे दी है। ब्रायन लारा स्टेडियम में आयोजित मैच पूरी तरह से एकतरफा था। इसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने युगांडा के खिलाफ कहर बरपाया और टीम को केवल 40 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। ये टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इस छोटे से लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने केवल 5.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआती ओवर में साइमन सेसाजी को पहली गेंद पर शून्य पर आउट करके लय स्थापित की। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर रॉबिन्सन ओबुया को आउट कर दिया। टिम साउथी ने जल्दी ही अल्पेश रामजानी को आउट कर दिया, जिससे चौथे ओवर में युगांडा 2/3 पर मुश्किल में फंस गया। वे पावरप्ले के दौरान अधिक विकेट खोने से बचने में सफल रहे, लेकिन केवल 9 रन ही बना सके, जिससे टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे कम पावरप्ले स्कोर का दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड बन गया।

युगांडा ने लगातार गंवाए विकेट

युगांडा की परेशानी जारी रही क्योंकि लगातार विकेट गिरते रहे। ओपनर रौनक पटेल 20 गेंदों पर 2 रन बनाकर मिशेल सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए। लॉकी फर्ग्यूसन और रचिन रविंद्र ने युगांडा की परेशानी को और बढ़ा दिया, रविंद्र ने दो विकेट लिए, जिससे युगांडा का स्कोर 14वें ओवर तक 7 विकेट पर 26 रन रह गया। इसके बाद भी पारी को कोई संभाल नहीं पाया और टीम केवल 40 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

न्यूजीलैंड ने आसानी से चेज किया लक्ष्य

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और टीम ने 5.2 ओवर में केवल एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बावजूद न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। उसके केवल 2 अंक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited