ODI Cricket World Cup 2023: अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे ये क्रिकेट के ये महारथी

ODI Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। यह 19 नवंबर तक खेला जाएगा। ओपनिंग और फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी वर्ल्ड कप होने वाला है। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं।

आखिरी वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी (TimesNowNavbharat)

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होने जा रहा है। 19 नवंबर तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीम अपना भाग आजमाएंगी। पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। वर्ल्ड कप 2023 कई खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल कुछ खिलाड़ी करियर के उस पड़ाव पर खड़े हैं जहां ये कह पाना मुश्किल है कि वह अगला वर्ल्ड कप खेल पाएंगे।

संबंधित खबरें

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 36 साल के डेविड वॉर्नर का रिटायरमेंट प्लान तैयार है और वह वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। वॉर्नर फिलहाल 150 वनडे मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें उनके 6,397 रन हैं।

संबंधित खबरें

स्टीव स्मिथ (न्यूजीलैंड)- ऑस्ट्रेलिया के एक और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए भी यह वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है। स्मिथ 34 साल के हैं और 145 वनडे मैच में 5,054 रन बना चुके हैं। वह वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के प्रमुख स्तंभ हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed