WTC Final के दौरान घोषित होगा वर्ल्ड कप का शेड्यूल, 5 अक्टूबर को हो सकता है ओपनिंग मैच

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा कार्यक्रम जल्द ही घोषित होने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान वर्ल्ड कप कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। 5 अक्टूबर ने वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस बार वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है। फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड कप 2023 का आगाज अक्टूवर में
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
  • वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

भारत में इस साल के आखिर में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप का कार्यक्रम लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान घोषित किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को बोर्ड की विशेष आम बैठक (एसजीएम) के बाद यह जानकारी दी। एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर भी फैसला जल्द किया जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद के सदस्य चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को होने वाले फाइनल को देखने के लिए यहां आ रखे हैं और उनके बीच एशिया कप को लेकर चर्चा हो सकती है।

संबंधित खबरें

बीसीसीआई सचिव ने दी जानकारी

संबंधित खबरें

एशिया कप का आयोजन विश्वकप से पहले होना है। शाह ने कहा,‘आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच स्थलों की घोषणा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी। टूर्नामेंट का संपूर्ण कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा।’

संबंधित खबरें
End Of Feed