ODI World Cup 2023: भारतीय दिग्गज ने वर्ल्ड कप को लेकर चुनी टीम इंडिया, बुमराह सहित कई युवा खिलाड़ियों को मौका

ODI World Cup 2023, Team India Full Squad: भारत की मेजबानी में क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि खिताबी मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड।

ODI World Cup 2023, Team India Full Squad: क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट के क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया। इस स्क्वाड में चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल सहित कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।

रोहित की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में उतरेगी। इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल सहित कई खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। वहीं, शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने को लेकर असमंजय की स्थिति रही है।

End Of Feed