वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन से भारत हुआ मालामाल, ICC ने बताया कितने करोड़ की हुई कमाई
India earning from world cup 2023: भारत में आयोजित किए गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ये टूर्नामेंट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी शानदार साबित हुआ है। आईसीसी ने इसके आयोजन से हुई कमाई का ब्योरा जारी किया है।



भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- AP)
India earning from world cup 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2023 में हुए एकदिवसीय विश्व कप से 1.39 अरब डॉलर का ‘आर्थिक प्रभाव’ पैदा हुआ जिसमें सबसे अधिक लाभ पर्यटन क्षेत्र को हुआ।
नीलसन द्वारा आईसीसी के लिए किए गए आर्थिक प्रभाव आकलन में दावा किया गया है कि पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अब तक का सबसे बड़ा एकदिवसीय विश्व कप था।आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने एक बयान में कहा कि 'आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने क्रिकेट की महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन किया है जिससे भारत को 1.39 अरब डॉलर (11,637 करोड़ रुपये) का आर्थिक लाभ हुआ है।'
पर्यटन से हुई सबसे ज्यादा कमाईऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के विजयी अभियान पर विराम लगाते हुए रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीता।
आईसीसी के बयान में कहा गया है - 'मेजबान शहरों में पर्यटन के क्षेत्र में 86 करोड़ 14 लाख डॉलर का राजस्व सृजन हुआ जिसमें आवास, यात्रा, परिवहन और खाद्य एवं पेय पदार्थ शामिल हैं क्योंकि मैचों के लिए बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी पर्यटक पहुंचे।'आईसीसी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि रिपोर्ट में जिन आंकड़ों का जिक्र किया गया वह वास्तविक राजस्व है या नहीं।
12 लाख से ज्यादा लोगों ने स्टेडियम में देखा मैच
रिपोर्ट में दावा किया गया कि एकदिवसीय विश्व कप को रिकॉर्ड 12 लाख 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में देखा और इनमें से लगभग 75 प्रतिशत लोग पहली बार आईसीसी का 50 ओवर का मुकाबला देखने पहुंचे।आईसीसी के बयान के अनुसार 'जिन अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों से बात की गई उनमें से 55 प्रतिशत पहले भी नियमित रूप से भारत का दौरा कर चुके थे जबकि विश्व कप के कारण 19 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों ने पहली बार भारत का दौरा किया।'
दोबारा भारत आना चाहेंगे पर्यटक
आईसीसी के बयान में आगे कहा गया है कि 'अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने अपने प्रवास के दौरान कई पर्यटन स्थलों का दौरा किया जिससे 28 करोड़ 12 लाख डॉलर का आर्थिक प्रभाव पड़ा और लगभग 68 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे भविष्य में अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को पर्यटन स्थल के रूप में भारत की सिफारिश करेंगे जिससे भारत की वैश्विक छवि और बेहतर होगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
EXPLAINER: मुंबई के खिलाफ IPL मैच में RCB को क्यों नहीं मिला 1 रन, ये कैसा अजीब नियम
PBKS vs CSK Dream11 Prediction: पंजाब किंग्स और चेन्नई का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
KKR vs LSG Dream11 Prediction: कोलकाता और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
KKR vs LSG Pitch Report: कोलकाता और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
MI vs RCB: मुंबई के घर में रोमांचक जीत के बाद बेंगलुरू के कप्तान पाटीदार ने इनको बताया मैच का असल स्टार
सनी देओल की Jaat के डर से भागे प्रतीक गांधी, रातों-रात बदली फुले की रिलीज डेट
तपती गर्मी में लू से बचाएंगे पानी से भरपूर ये 5 फल, बॉडी को हाइड्रेट रखने के साथ देंगे ठंडक का एहसास
YRKKH Promo: मां होकर भी मां नहीं बन पाएगी अभिरा, बच्चे के साथ-साथ खो बैठगी अरमान का प्यार
Bihar Weather: बिहार में गिरा पारा लेकिन गर्मी से सुकून नहीं, अब बादलों की दस्तक से बदला मौसम; जानें कितने दिन जारी रहेगी बारिश
Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited