World Cup 2023 Most Runs Scorer: विश्व कप में ये बल्लेबाज रहे रन बनाने में सबसे आगे, यहां देखें लिस्ट

World Cup 2023 Most Runs Scorer List, Golden Bat in World Cup 2023(वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज): भारत की मेजबानी में खेले जा रहे 13वें विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा।

विराट कोहली

World Cup 2023 Most Runs Scorer, Golden Bat: भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप 2023 में रनों की जमकर बारिश हुई। कुछ एक मैचों को छोड़ दें तो अधिकांश मैचों में टीमें 300 रन के आसपास पहुंचीं। बल्लेबाजों के रन बनाने का आलम ऐसा था कि शुरुआती 9 मैच में 12 शतक लग चुके थे। रनों की रेस मे ंलगातार उतार चढ़ाव देखने को मिले। अंत में बाजी विराट कोहली के हाथ लगी। विराट 11 मैच की 11 पारियों में 765 रन के साथ टॉप पर रहे। विराट के बाद दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा रहे उन्होंने 597 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान रहे।

विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज( Most Runs Scorer in ICC World Cup 2023)

क्रमांकखिलाड़ी देश रन
1विराट कोहलीभारत765
2रोहित शर्माभारत597
3क्विंटन डी कॉकदक्षिण अफ्रीका594
4रचिन रवींद्रन्यूजीलैंड578
5डेरिल मिचेलन्यूजीलैंड552
End Of Feed