ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की 10 बड़ी बातें

ODI World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले इस वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। सभी नॉक आउट मैच के लिए एक रिजर्व डे की व्यवस्था की गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • आईसीसी वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा
  • 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच मुकाबला
  • अहमदाबाद में खेला जाएगा ओपनिंग और फाइनल मैच

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल की घोषणा कर दी है। मुकाबले का आगाज 5 अक्टूबर को जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुतआ 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

वर्ल्ड कप शेड्यूल की 10 बड़ी बातें-

1. विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी, जिनमें से आठ क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी।

End Of Feed