ODI World Cup, IND vs AFG: अफगानिस्तान मुकाबले से पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने इशान को लेकर कही बड़ी बात

ODI World Cup, IND vs AFG: वनडे वर्ल्ड कप के 9वें मैच में मेजबाज भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने युवा बल्लेबाज इशान किशन को लेकर बड़ी बात कही।

Ishan Kishan, ODI World Cup 2023

शॉट लगाते हुए इशान किशन। (फोटो- Ishan Kishan Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

ODI World Cup, IND vs AFG: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि इशान किशन की किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने की क्षमता सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हुई है। किशन को विश्व कप टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था। उन्होंने हालांकि श्रीलंका में एशिया कप के दौरान मध्य क्रम में बल्लेबाजी की थी क्योंकि श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं थे। गिल डेंगू के कारण विश्व कप के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं ऐसे में किशन शीर्ष क्रम में उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि सालामी बल्लेबाजी की भूमिका को लेकर किशन के साथ विशेष बातचीत करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह पारी का आगाज करना पसंद करते हैं।

IND vs AFG ODI World Cup Live Match: भारत और अफगानिस्तान के मैच का ताजा अपडेट यहां देखें

उन्होंने कहा, ‘किशन ने अतीत में भी पारी का आगाज किया है और वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते रहे हैं। इसे लेकर उनसे कोई विशेष बातचीत नहीं की गयी है। यही कारण है कि वह इस टीम में है।’ भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम जानते थे कि वह शीर्ष क्रम या मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। इसलिए, उस पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई। बस यही उम्मीद है कि वह कल अच्छा प्रदर्शन करें।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के पहले मैच में किशन खाता खोले बगैर आउट हो गये थे। राठौड़ ने गिल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चेन्नई में बीमारी से ठीक से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वह बीमारी से उबर रहे हैं। उन्हें अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया था। वह होटल में वापस आ गये हैं। वह चिकित्सा टीम की निगरानी में है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो कर टीम से जुड़ जायेंगे।’

IND vs AFG Live Score Streaming: भारत बनाम अफगानिस्तान आज के मैच का सीधा लाइव क्रिकेट स्कोर प्रसारण, ऐसे देखें

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, किशन, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर ने वैकल्पिक नेट सत्र में अच्छा समय बिताया । इन बल्लेबाजों ने नेट गेंदबाजों के सामने अभ्यास किया क्योंकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे टीम के मुख्य गेंदबाजों ने होटल में ही रुकने का फैसला किया था। कप्तान रोहित और किशन ने बारी-बारी से बल्लेबाजी की।

शार्दुल ठाकुर ने भी नेट सत्र में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया। अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को हालांकि उनके खेलने की संभावना काफी कम है। कोहली, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल और कुलदीप यादव ने भी इस सत्र में हिस्सा नहीं लिया। रोहित को बल्लेबाजी के दौरान बाईं जांघ पर चोट लगी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित, किशन और अय्यर अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited