Ashes 2023: तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, चोट के कारण बाहर हुआ यह विस्फोटक बल्लेबाज
इंग्लैंड के बल्लेबाज और उप कप्तान ओली पोप चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें कंधे में चोट लगी है। सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहे इंग्लैंड के लिए यह बड़ा झटका है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन पहले ही चोट के कारण एशेज से बाहर हो गए हैं।

ओली पोप (साभार-Twitter)
- ओली पोप चोट के कारण हुए बाहर
- तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा झटका
- नाथन लियोन पहले ही हो गए हैं बाहर
इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दाहिना कंधा खिसकने के कारण मंगलवार को एशेज श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए और अब आने वाले दिनों में उनका ऑपरेशन होगा। पिछले सप्ताह दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान यह 25 वर्षीय बल्लेबाज क्षेत्ररक्षण करते समय गिर गया था जिससे उनका कंधा चोटिल हो गया था। इसके बाद तीसरे दिन दूसरी पारी के दौरान उनकी चोट बढ़ गई, क्योंकि इंग्लैंड को गलती से बताया गया कि उन्हें दूसरी पारी में स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक उतारने की अनुमति नहीं है।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा,‘इंग्लैंड और सरे के बल्लेबाज ओली पोप पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान अपने दाहिने कंधे की हड्डी खिसकने के कारण एशेज श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं और उन्हें अब आपरेशन करवाना होगा।’
एशेज 2023 में खामोश पोप का बल्ला
सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। खासतौर से ओली पोप का बल्ला शुरुआती दो मैच में बिल्कुल खामोश था। दो मैच की 4 पारी में 22.50 की औसत और 67.67 की स्ट्राइक रेट से केवल 90 रन बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

IPL 2025, GT vs PBKS Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला

GT vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025 DC vs LSG Highlights: आशुतोष शर्मा बने संकटमोचक, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात

DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited