Ashes 2023: तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, चोट के कारण बाहर हुआ यह विस्फोटक बल्लेबाज
इंग्लैंड के बल्लेबाज और उप कप्तान ओली पोप चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें कंधे में चोट लगी है। सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहे इंग्लैंड के लिए यह बड़ा झटका है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन पहले ही चोट के कारण एशेज से बाहर हो गए हैं।

ओली पोप (साभार-Twitter)
- ओली पोप चोट के कारण हुए बाहर
- तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा झटका
- नाथन लियोन पहले ही हो गए हैं बाहर
इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दाहिना कंधा खिसकने के कारण मंगलवार को एशेज श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए और अब आने वाले दिनों में उनका ऑपरेशन होगा। पिछले सप्ताह दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान यह 25 वर्षीय बल्लेबाज क्षेत्ररक्षण करते समय गिर गया था जिससे उनका कंधा चोटिल हो गया था। इसके बाद तीसरे दिन दूसरी पारी के दौरान उनकी चोट बढ़ गई, क्योंकि इंग्लैंड को गलती से बताया गया कि उन्हें दूसरी पारी में स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक उतारने की अनुमति नहीं है।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा,‘इंग्लैंड और सरे के बल्लेबाज ओली पोप पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान अपने दाहिने कंधे की हड्डी खिसकने के कारण एशेज श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं और उन्हें अब आपरेशन करवाना होगा।’
एशेज 2023 में खामोश पोप का बल्ला
सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। खासतौर से ओली पोप का बल्ला शुरुआती दो मैच में बिल्कुल खामोश था। दो मैच की 4 पारी में 22.50 की औसत और 67.67 की स्ट्राइक रेट से केवल 90 रन बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Mumbai VS Delhi Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देकर मुंबई इंडियन्स ने की प्लेऑफ में एंट्री

IND vs ENG: क्या रोहित-विराट के बिना भारत को हराना होगा आसान? बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

ENG vs WI: विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ धाकड़, इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री

MI vs DC Match Toss Update:मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

EXPLAINED: मुंबई इंडियंस के खिलाफ नॉकआउट मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited