Ollie Pope century: हैदराबाद में चमके ओली पोप, भारत के खिलाफ टेस्ट में जड़ा पहला शतक

Ollie Pope century: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक से मैच का पासा पलटने की कोशिश की है। पोप इसी के साथ 2018 के बाद से भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं।

ओली पोप शतक

Ollie Pope century: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में धाकड़ बल्लेबाज ओली पोप ने अपनी बल्लेबाजी से जान फूंक दी है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए तीसरे नंबर के खिलाड़ी ओली पोप ने शतक जड़ दिया है। वे अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और खूब रन बना रहे हैं। ये पोप का भारत के खिलाफ टेस्ट में पहला शतक है। वहीं युवा क्रिकेटर टेस्ट में अब तक कुल 5 शतक जड़ चुका है।

संबंधित खबरें

पहली पारी में सिर्फ 1 रन बनाने के बाद आखिरकार ओली पोप ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी जब इंग्लैंड को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। दिलचस्प बात यह है कि ओली पोप 2021 में जो रूट के बाद भारत में शतक बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए।ओली पोप साल 2018 के बाद से सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ उसके घर में टेस्ट मैच खेलते हुए दूसरी पारी में शतक लगाया है। ओली पोप से पहले यह ऐसा श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने किया था। करुणारत्ने ने साल 2022 में बेंगलुरु टेस्ट में दूसरी पारी में शतक जमाया था।

संबंधित खबरें

पोप ने बचाई इंग्लैंड की लाज

संबंधित खबरें
End Of Feed