AUS vs Oman: 'हर दिन एक जैसा नहीं होता..' ओमान के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भरी हुंकार

AUS vs Oman: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार (6 जून 2024) को ओमान क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। इस महामुकाबले से पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने हुंकार भरी है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्पिनर्स से सतर्क रहने की मांग की है।

आकिब इलियास (फोटो- ICC)

AUS vs Oman: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पहला मैच ओमान के खिलाफ खेला जाने वाला है। इस महामुकाबले से पहले नामीबिया के खिलाफ पहले मैच में प्रदर्शन से उत्साहित ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने अपनी टीम से आग्रह किया है कि वे ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करते समय विपक्षी टीम की सूची में ऑस्ट्रेलियाई नामों से घबराएं नहीं।

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में, इलियास ने जोर देकर कहा कि ओमान को इस मैच को किसी अन्य मैच की तरह ही लेना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया से भयभीत नहीं होना चाहिए। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम पर ओमान स्पिन से हमला कर सकती है। ओमान के कप्तान के मुताबिक वेस्टइंडीज की सूखी पिच कंगारुओं को परेशान कर सकती है।

कप्तान ने दिया खास संदेश

इलियास ने मैच से पहले प्रेजेंटेशन में कहा - 'एक बार जब आप मैदान में उतरते हैं, तो कोई बड़ा नाम नहीं होता, मैदान पर आपसे बड़ा कोई नहीं होता। यह हमारे लिए एक और खेल है और हमें नहीं लगता कि हम किसी असाधारण खिलाड़ी के साथ खेलने जा रहे हैं।मुझे कप्तान के तौर पर उन्हें यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि आप [मिशेल] स्टार्क का सामना करने जा रहे हैं। जब आप कुछ शीर्ष गेंदबाजों या शीर्ष क्रिकेटरों के साथ खेल रहे होते हैं, तो यह आपके दिमाग में पहले से ही आ जाता है।'

End Of Feed