क्रिकेट को मिला दूसरा शोएब अख्तर, हूबहु गेंदबाजी एक्शन देखकर हर कोई हुआ हैरान [VIDEO]

पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर को क्रिकेट को अलविदा कहे सालों गुजर चुके हैं ऐसे में ओमान क्रिकेट को एक उनकी तरह हूबहू गेंदबाजी एक्शन और कदकाठी वाला पेसर मिल गया है। जिसकी गेंदबाजी देखकर हरकोई हैरान है। जानिए कौन है दूसरा शोएब अख्तर कहा जा रहा क्रिकेटर?

इमरान मोहम्मद

मुख्य बातें
  • ओमान को मिला नया शोएब अख्तर
  • पाकिस्तान से है दूसरे शोएब का भी संबंध
  • करते हैं सीसीटीवी लगाने का काम

मस्कट: क्रिकेट की दुनिया में कुछ खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जो बेहद गहरी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उनके क्रिकेट को अलविदा कहे सालों गुजर चुके हैं लेकिन प्रशसकों के दिल और जेहन से उनकी छाप है कि मिटने का नाम ही नहीं लेती। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाद शोएब अख्तर। शोएब अख्तर को उनकी तूफानी गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में पहचान मिली। उनके सामने बल्लेबाजी करने में बड़े से बड़ा बल्लेबाज घबराता था। उनके नाम आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है।

शोएब अख्तर की फोटोकॉपी हैं इमरान

शोएब अख्तर का गेंदबाजी एकश्न रफ्तार और जश्न मनाने का तरीका सबसे अलग था। फैन्स को उनकी याद सताती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनके जैसा ही एक तेज गेंदबाज क्रिकेट को मिल गया है। जो अनायास ही अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वो खिलाड़ी है ओमान के इमरान मोहम्मद(Imran Muhammad)। इमरान का एक्शन हूबहू शोएब अख्तर से मिलता है। उनकी कदकाठी, हेयर इस्टाइल और विकेट के सेलिब्रेशन का तरीका तीनों शोएब से मिलता है।

End Of Feed